एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। जायन्ट्स ग्रुप ऑफ़ रांची एवं भगवान महावीर मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर (मेडिका) के संयुक्त तत्वावधान में 24 दिसंबर की संध्या रांची स्थित रिम्स अस्पताल में कंबल वितरण किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम के तहत रिम्स के न्यूरो वार्ड तथा ऑर्थो वार्ड में भर्ती मरीजों और परिजनों के बीच सदस्यों द्वारा 100 कंबल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर भगवान महावीर आई हॉस्पिटल के अध्यक्ष पुरन मल सेठी एवं को-ऑर्डिनेटर हरीश दोशी उर्फ राजू भाई भी उपस्थित रहे एवं उन्होंने जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया। जानकारी के अनुसार इस अवसर पर जायन्ट्स ग्रुप ऑफ़ रांची के प्रमोद गुप्ता ने ठंड से बचाव के लिए मरीज़ एवं परिजनों के बीच मफ़लर का भी वितरण किया। मौके पर जायंट्स ग्रुप ऑफ़ राँची से मितुल कुमार, प्रमोद रंजन, दीपक जैन, प्रदीप अग्रवाल, जितेंद्र साहा, अनूप कुमार उपस्थित थे।
राजू भाई ने बताया कि इस पुनीत कार्य के लिए रिम्स के डॉक्टर तथा वहाँ के व्यवस्थापक का विशेष सहयोग रहा। कहा कि ठंड से ठिठुरते रिम्स अस्पताल के मरीज़ो ने टीम के तमाम सदस्यों को साधुवाद दिया। उन्होंने बताया कि इस बीच उनकी नजर कई अपंगों पर पड़ी तो उन्होंने मार्च -अप्रैल में होने वाले कृत्रिम अंगों के शिविर के लिए उन्हें आमंत्रित किया, ताकि उन्हें कृत्रिम अंग प्रदान किया जा सके।
यहां पूरणमल जैन का यह भी कहना था कि जिन व्यक्तियों को आंखों में कोई परेशानी है यथा मोतियाबिंद वगैरा वे नि:शुल्क जाकर अपना इलाज भगवान महावीर आंख अस्पताल में करवा सकते हैं।
49 total views, 5 views today