प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला के हद में जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के फुसबंगला मुंडापट्टी में 24 दिसंबर को घनी आबादी के बीच दलदलनुमा कचरे के अंबार में एक वृद्ध के गिरने और दम घुटने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान भागा गाड़ीवान पट्टी रहिवासी ठेला चालक 66 वर्षीय शंकर प्रसाद सिंह के रूप में की गयी है।
घटना की सूचना पाकर जोड़ापोखर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कचरे के ढेर से बाहर निकालकर घटना की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि कचरे के ढेर में शव मिलने की खबर से स्थानीय रहिवासियों की भीड़ लग गई। रहिवासियों में मौत के कारण को लेकर तरह-तरह के चर्चा का विषय बन गया है।
बताया जाता है कि मृतक ठेला चालक शंकर ने दो शादी की थी। पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उसने फुसबंगला मुंडापट्टी में अपनी दूसरी पत्नी गीता देवी के साथ रह रहा था। मृतक के पांच बच्चे हैं, जिनमें दो भागा में रहते हैं। मृतक की पत्नी गीता देवी ने कहा कि पिछले तीन दिन से उसका पति लगातार शराब का सेवन कर अकेले में बड़बड़ाते रहते थे। मृतक के पुत्र शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि संभवतः फिसलने के कारण उसके पिता कचरे की ढेर में जा गिरे होंगे, जिससे उनकी मृत्यु हो गई होगी। मृतक की पत्नी तथा बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
125 total views, 1 views today