एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में 24 दिसंबर को अपर समाहर्ता (एसी) द्वारा आधार निगरानी समिति का बैठक किया गया। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में विभिन्न एजेंडा पर चर्चा करते हुए सभी आयु वर्ग के शत प्रतिशत आधार सैचुरेशन, डाक्युमेंट अपलोड कार्य, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए नया आधार पंजीकरण के उपरांत स्टेट पोर्टल के माध्यम से भौतिक सत्यापन कर प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता ने प्रखंड स्तर पर (सूचना प्रौद्योनिकी एवं ई-गवर्नेस विभाग) संचालित विभिन्न स्थायी आधार केंद्रों, पंचायत स्तर पर संचालित प्रज्ञा केंद्रों एवं शिक्षा विभाग के माध्यम से संचालित आधार कार्ड निर्माण की जानकारी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं यूआइडी डीपीओ से लिया। उन्होंने पोस्टल डिपार्टमेंट के तहत विभिन्न पोस्ट ऑफीस एवं इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक (आइपीपीबी) के माध्यम से संचालित आधार केन्द्रों की भी स्थिति की समीक्षा की।
बैठक में अपर समाहर्ता ने सभी आधार केंद्रों का सत्यापन एवं पर्यवेक्षण का निर्देश दिया। उन्होंने टीम बनाकर भौतिक जांच करने एवं प्रतिवेदन जिला को समर्पित करने का निर्देश दिया। वहीं, 5 से 7 एवं 15 से 17 आयु वर्ग वाले का बायोमैट्रिक अपडेट करने के लिए अभियान चलाने को कहा। वहीं पीवीटीजी समुदाय एवं शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का आधार पंजीकरण को लेकर शिविर लगाने का भी निर्देश दिया।
मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, यूआइडी क्षेत्रीय कार्यालय रांची से अब्दुल कलाम, लीड बैंक मैनेजर, सहायक डाक अधीक्षक बोकारो आदि उपस्थित थे।
32 total views, 4 views today