छापेमारी में 6 बाइक व् 8 साइकिल जब्त कर किया गया क्षतिग्रस्त
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग तथा कथारा वाशरी में सुरक्षा गस्ती दल द्वारा छापामारी किया गया। छापेमारी में बाइक तथा साइकिल से अवैध कोयला ले जा रहे 5 टन कोयला बरामद किया गया। वहीं कोयला लदे 6 बाइक तथा 8 साइकिल को जब्त कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार के आदेशानुसार क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में क्षेत्रीय गस्ति दल, स्वांग कोलियरी गश्ती दल ने बीते 23-24 दिसंबर की मध्य रात्रि से अहले सुबह साढ़े चार बजे तक अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी क्षेत्र के स्वांग कोलियरी, कथारा वाशरी तथा कथारा कोलियरी के कोल स्टॉक तथा माइंस एरिया के आस-पास चलाया गया।
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार कोयला चोरों के विरुद्ध चलाये गये औचक छापेमारी अभियान में गस्ति दल को देख कोयला चोर भाग खड़े हुए। इसके उपरांत लावारिस हालत में कोयला लदा छह मोटर साइकिल और आठ साइकल को जब्त कर मौके पर ही क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस दौरान बरामद लगभग 5 टन कोयला जब्त कर पे-लोडेर द्वारा कोयला स्टॉक में जमा कर दिया गया।
छापेमारी में महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी इबरार हुसैन, मुख्य सुरक्षा गार्ड राम नाथ राय, जमुना नोनिया, मंटू सिंह, वरीय सुरक्षा गार्ड भुनेश्वर, राम रतन प्रसाद, शमशेर कुमार, सुरक्षा गार्ड पवन कुमार, स्वांग कोलियरी के गौतम राम, प्रदीप कुमार महतो एवं अन्य गश्ती दल के जवान शामिल थे।
33 total views, 6 views today