एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के नए महाप्रबंधक चित्तरंजन कुमार को करगली वाशरी स्थित क्षेत्रीय क्वालिटी टेस्ट लैब में 23 दिसंबर को आरसीएमयू के सीसीएल जोन के कार्यकारी अध्यक्ष और बीएंडके क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने भेंट की। श्रमिक नेता विश्वकर्मा ने महाप्रबंधक को बुके देकर स्वागत किया और सफलता प्राप्त करने की शुभकामना दी।
इस अवसर पर श्रमिक नेता ने कोयला उत्पादन, उत्पादकता को और बेहतर करने के लिए प्रबंधन को भरपूर सहयोग की बात कही। इस अवसर पर नए महाप्रबंधक ने कहा कि देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा करने के लिए कोयला उत्पादन बढ़ाने की जरूरत है।
मौके पर एरिया क्वालिटी ऑफिसर सह करगली वाशरी पीओ वी एन पांडेय, कारो परियोजना के प्रभारी पीओ चिन्तामणी मांझी के अलावे यूनियन के करगली वाशरी सचिव अशोक कुमार अग्रवाल व अघ्यक्ष शरण सिंह राणा, गौतम सेन गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
67 total views, 6 views today