ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल तेनुघाट अधिवक्ता संघ चुनाव पदाधिकारी प्रबोध कुमार महथा द्वारा 23 दिसंबर को संघ के नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। चुनाव पदाधिकारी ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर अधिवक्ता संघ के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं नवनिर्वाचित सदस्यों को कहा कि मैं चाहूंगा कि वे संघ को विकास की ओर ले जाए।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर चुनाव पदाधिकारी महथा के अलावा मनोज कुमार एवं बिनोद कुमार गुप्ता को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि संघ को एक साथ लेकर चलेंगे तथा उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर संघ के नवनिर्वाचित महासचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने एक बार पुनः मुझपर विश्वास कर चुना, उसके लिए मैं सभी का आभारी हूँ। कहा कि सभी सदस्य को एक साथ लेकर चलूंगा और उनके द्वारा किए गए चयन पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।
इस अवसर पर तेनुघाट अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित सदस्य का शपथ ग्रहण एवं गोपनीयता की शपथ चुनाव पदाधिकारी महथा द्वारा कराया गया। नवनिर्वाचित सदस्य में सर्वप्रथम संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, उपाध्यक्ष वेंकट हरि विश्वनाथन, महासचिव वकील प्रसाद महतो, संयुक्त सचिव प्रशासन शंकर ठाकुर, संयुक्त सचिव पुस्तकालय राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार श्रीवास्तव, उप कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य निरंजन कुमार महतो, धर्मवीर कुमार जयसवाल, शारदा देवी, नरोत्तम प्रसाद एवं अनील कुमार प्रजापति ने शपथ ली।
शपथ ग्रहण एवं गोपनीयता की शपथ के बाद सभी सदस्यों को महथा ने प्रमाण पत्र भी दिया। शपथ ग्रहण समारोह के बाद नवनिर्वाचित सदस्य को उपस्थित सभी संघ के सदस्य ने बधाई दी। इस अवसर पर चुनाव पदाधिकारी बिनोद कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, मजहर जानी सहित संघ के दर्जनों सदस्यगण उपस्थित थे।
85 total views, 2 views today