राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी ईडीसीएल कार्यकर्ताओं द्वारा 22 दिसंबर को अंबेडकर पार्क बोकारो थर्मल में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में बुद्धा सोसायटी ने भी अहम योगदान दिया।
जानकारी के अनुसार उक्त सफाई अभियान का नेतृत्व डीवीसी ईडीसीएल के सम्पर्क अधिकारी सह वरीय प्रबंधक सचिन बोदलकर एवं सचिव रमेश कुमार कर रहे थे। इस सम्बन्ध में रमेश कुमार एवं रामलाल पासवान ने बताया कि डीवीसी के अंबेडकर पार्क में काफी गंदगी थी। साथ ही यहां घास भी काफी काफी मात्रा में बढ़ गया था, जिसे सभी के सहयोग से काटकर जगह को साफ कर दिया गया है, ताकि आम रहिवासियों को इस पार्क में दो पल सुकून का मिल सकेगा।
सफाई अभियान में संगठन सचिव धुर्वा मांझी, सक्रिय सदस्य रामलाल पासवान, राहुल कश्यप, दिलेश्वर उरांव तथा असैनिक विभाग से रोहित महतो, महेंद्र राम, विजय राम, रामप्रसाद राम, तिलेश्वर राम, मिथलेश राम आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
48 total views, 48 views today