दस पुत्र के समान एक वृक्ष-उमेश ठाकुर
हेमंत हांसदा/ कथारा (बोकारो)। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन (Indian Human Rights Association) बेरमो के सौजन्य से बीते 16 जुलाई को सीसीएल (CCL) कथारा महाप्रबंधक कार्यालय समीप स्थित नेहरू पार्क (Nehru Park) में फलदार वृक्ष लगाकर लोगो को संदेश दिया। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित बोकारो थर्मल के थानाध्यक्ष एवं इंस्पेक्टर उमेश कुमार ठाकुर ने फलदार वृक्ष लगाकर कहा कि एक वृक्ष दस पुत्र के समान होता है। वर्तमान समय में जिस कदर पर्यावरण का हाल है। इसपर लोगो को गंभीर होने की जरूर है।
सभी को सामूहिक रूप से वृक्ष लगाना होगा तभी पर्यावरण की रक्षा हो सकती है। ठाकुर के अनुसार वृक्षारोपण जैसा आयोजन जो भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा वह बहुत ही सराहनीय कदम है। एसोसिएशन के अध्यक्ष कौशल पांडेय ने कहा कि भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन सामाजिक सरोकार के अलावे अन्य कार्यो में भी अपनी भागीदारी देता है। मौके पर उत्तम कुमार चौबे उर्फ रंजन, संजय कुमार, वीरेंद्र कुमार उर्फ सोनू, महेंद्र कुमार सिंह, कन्हैया यादव, बालकृष्ण पांडेय, रामवृक्ष प्रसाद के अलावे झाविमो नेता दिलीप यादव आदि उपस्थित थे।
384 total views, 2 views today