मोतियाबिंद के 70 मरीज ऑपरेशन के लिए भेजे गए कथारा
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित अग्रसेन भवन में 22 दिसंबर को युवा व्यवसायी संघ फुसरो के तत्वाधान में जिला अंधापन नियंत्रण समिति और हाजी एआर मेमोरियल अस्पताल कथारा के सहयोग से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मिले मोतियाबिंद के 70 मरीजों के ऑपरेशन के लिए कथारा भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार अग्रसेन भवन में युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष वैभव चौरसिया के नेतृत्व में जनहित में उक्त नेत्र जांच शिबिर का आयोजन किया गया। उद्घाटन एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ ने फीता काटकर किया। एसडीओ मछुआ ने युवा व्यवसायी संघ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पैसे की कमी के कारण कई मरीज आंखों का इलाज नहीं कर पाते हैं। ऐसे में यह शिविर उनके लिए लाभकारी साबित होगा। संघ के अध्यक्ष वैभव चौरसिया ने बताया कि नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें मोतियाबिंद के मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाता है।
शिविर में नेत्र चिकित्सक आरोफिल शेख और डॉ राजेश कुमार ने सैकड़ो मरीजों का नेत्र जांच किया, जिसमें 70 मरीजों के आंखों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई। इन मरीजों को ऑपरेशन के लिए कथारा स्थित हाजी एआर मेमोरियल अस्पताल भेजा गया है, जहां मुफ्त लेंस प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष छेदी नोनिया, सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ उषा सिंह, टुनटुन तिवारी, कृष्ण कुमार, दिनेश सिंह, रोहित मित्तल, भरत वर्मा, अजय मिश्रा, शिवनंदन चौहान, भोला दिगार सहित संघ के बैजु मालाकार, राकेश मालाकार, मोहम्मद कलाम, रोहित मित्तल, नेमीचंद गोयल, गुड्ड जैन, संतोष भगत, शंकर गोयल, मोहम्मद जावेद खान, ओम प्रकाश राजा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
26 total views, 20 views today