बाइक जांच अभियान में दर्जनों वाहन जब्त

हेमंत हांसदा/ कथारा (बोकारो)। बढ़ते सड़क दुर्घटना व अपराध को लेकर बोकारो (Bokaro) जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बोकारो थर्मल (Bokaro Thermal) इंस्पेक्टर उमेश कुमार ठाकुर (Inspector Umesh Kumar Thakur) के नेतृत्व में बीते 16 जुलाई को थाना क्षेत्र के कथारा (Kathara) में दो पहिया वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें बिना हेलमेट लगभग दो सौ वाहनों को रोक कर जांच किया गया तथा सभी को निर्देश दिया गया कि वाहन इसी शर्त पर छोड़ा जाएगा नया हेलमेट खरीदे या घर से लेकर आये। इस दौरान कई लोगों ने पैरवी की बात की।

इंस्पेक्टर ने साफ मना करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना होने पर पैरवी वाले नेता ही सड़क पर उतर जाते है। सुरक्षित जीवन के लिए मोटरसाइकिल में हेलमेट जरूरी है। किसी की पैरवी नही सुनने पर लगभग सभी वाहनों के मालिक जैसे तैसे हेलमेट लाये उसके बाद ही पुलिस ने उनके वाहनों को उनके हवाले किया। यहां इंस्पेक्टर ने कहा कि वाहन जांच अभियान बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों में हमेशा चलेगा और एक बार ही हिदायत दी जाएगी। दूसरी बार पकड़े जाने पर सीधे कारवाई की जाएगी। मौके पर सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार झा, एस. बानरा के अलावा कई पुलिस जवान शामिल थे।


 390 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *