एनएसएस द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय सुभाषनगर में जागरूकता अभियान

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। के. बी. कॉलेज बेरमो के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) ईकाई ने 20 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में सुभाषनगर स्थित राजकीय मध्य विद्यालयl में जागरूकता चलाया। अभियान के तहत विद्यालय के छात्रों को पॉक्सो एक्ट को लेकर जागरूक किया गया।

जानकारी के अनुसार केबी कॉलेज एनएसएस ईकाई द्वारा कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण के निर्देश तथा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमे स्कूल के छात्र छात्रा समेत स्कूल प्रबंधन के सभी हितधारकों की उपस्थिति रही।

जागरूकता अभियान में बताया गया कि पॉक्सो कानून की अधिक से अधिक जानकारी बचाव के लिए कारगर है। स्कूलों में पॉक्सो कमिटी अवश्य होने चाहिए। पॉक्सो अधिनियम के तहत किस प्रकार के मामले आते हैं और क्या क्या सजा का प्रावधान है, छात्र छात्रा के साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार होने पर घबराएं नहीं या डरें नहीं। मामले को दबाने या रफा दफा करने के बजाय परिवार, शिक्षकों या पुलिस को सूचित करें।

बताया गया कि पॉक्सो एक्ट भारत सरकार द्वारा बनाया गया अधिनियम है, जिसके अंतर्गत बच्चों के प्रति होने वाले यौन शोषण पर प्रभावी अंकुश लगाने और बच्चों को यौन शोषण, यौन उत्पीड़न एवं पोनोग्राफी के विरुद्ध संरक्षण हेतु प्रभावी प्रावधान किए गए हैं। इस अधिनियम के अंतर्गत बाल यौन शोषण का वर्गीकरण व आरोपियों को सजा हेतु कठोर प्रावधान किए गए हैं।

कहा गया कि पॉक्सो 2020 में वर्णित है कि जहां बच्चों का आना जाना लगा रहता है या स्कूल या कोई शेल्टर होम है, वहां सभी कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन और सामाजिक पृष्ठभूमि जांच अनिवार्य है। कहा गया कि बच्चों को सतर्क रहने और परेशान करने वाले तथा भ्रामक किसी भी हरकत को नजरअंदाज न करने के बारे में जागरूक किया गया।

किसी भी अकल्पनीय स्थिति से प्रथम दृष्टया बचाव हेतु सुरक्षा के गुर सिखलाए गए। कोई बच्चा 15 दिन या उससे अधिक समय तक अनुपस्थित रहता है तो संबंधित शिक्षक को तुरंत लंबे समय तक अनुपस्थित रहने के पीछे का वास्तविक कारण का पता लगाने चाहिए। शिक्षकों व अभिभावकों में जागरूकता की कमी के कारण पॉक्सो अधिनियम का प्रभावी क्रियान्वयन कमजोर दिखता है। कोई भी जानकारी छिपाने पर भी दंड का प्रावधान पॉक्सो कानून में किया गया है।

इस अवसर पर एनएसएस ईकाई द्वारा बच्चों को पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह, बाल श्रम, जेजे एक्ट, बाल संरक्षण, दुर्व्यवहार और मानव तस्करी समेत अपराधों के खिलाफ अधिकारों, बच्चों की सुरक्षा, अधिकारों की सुरक्षा आदि जुड़े मुद्दों को विस्तारपूर्वक समझाया गया। इसके साथ हीं स्कूल के सभी हितधारकों को जेजे एक्ट के सभी परिसीमाओं की जानकारी दी गई।

सरकारी स्कूलों के पॉक्सो जागरूकता अभियान के दूसरे दिन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार, स्वयं सेवकों में तनीषा कुमारी, तनीषा प्रवीण, प्रधानाध्यापक गंगाधर विश्वकर्मा, शिक्षक अयाज अहमद, गणेश रविदास, फणींद्र मंडल, जगबंधु महतो, रेखा सिंहा आदि की उपस्थित थे।
बताया जाता है कि केबी कॉलेज का पोषक क्षेत्र के अंतर्गत सुभाष नगर, बिरसा नगर, जवाहर नगर, अमलो, रांची घोड़ा, दुर्गा मंदिर आदि हैं, जहां के बच्चे राजकीय मध्य विद्यालय सुभाष नगर बेरमो में अध्ययनरत हैं।

 33 total views,  33 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *