प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उत्तरी पंचायत के नहर उस पार स्थित नव संचालित बाजार (हाट) में तीसरे सप्ताह बिक्रेता व् खरीददारों की जुटान बढ़ने से बाजार की रौनक बढ़ते हुए दिखाई दिया। साप्ताहिक बाजार में 20 दिसंबर को खासा भीड़ देखा गया।
मालूम हो कि, इस बाजार का उद्घाटन बीते 6 दिसंबर को पंचायत प्रतिनिधियों के हाथों किया गया था।आज की तीसरे साप्ताहिक हाट में समानों की वेरायटीज बढ़ते हुए दिखाई दिया। कुछ युवकों ने यहां पर्याप्त रोशनी की भी व्यवस्था की थी। बाजार में पुरुषों की अपेक्षा महिला व युवतियों की संख्या अधिक थी।
61 total views, 3 views today