एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी में लाखों रुपए की लागत से लगाया गया दर्जनों वॉटर स्प्रिंकलर बेकार पड़ा है। विभागीय उदासीनता के कारण इसे अब तक चालू नहीं किया जा सका है, जबकि माइंस विस्तार को लेकर 10 स्प्रिंकलर पॉइंट ध्वस्त कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कथारा कोलियरी मार्ग पर कांटा घर (वे-ब्रिज) के समीप से वी प्वाइंट तक पर्यावरण सुरक्षा तथा प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर प्रबंधन द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में दर्जनों वॉटर स्प्रिंकलर लगाया गया था। इसे लेकर पाइप लाइन भी लगा दी गई थी। इसकी टेस्टिंग भी कर लिया गया था। इसके एवेज में संबंधित कार्य ठेकेदार को लाखों रुपए का भुगतान भी कर दिया गया। बावजूद इसके इसे अब तक विभागीय स्तर पर चालू नहीं किया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि महज खानापूर्ति के नाम पर कंपनी के धन की बर्बादी की गई है।
बताया जाता है कि उक्त स्प्रिंकलर को अबतक मोटर पंप से नहीं जोड़ा जा सका है, जिसके कारण इसे चालू नहीं किया जा सका है। जबकि इसके एवज में डंपर (वाटर टेंकर) से जल छिड़काव किया जा रहा है। जिसके कारण प्रतिदिन सैकड़ो लीटर डीजल की अनावश्यक खपत की जा रही है।
सीसीएल विजिलेंस टीम ने किया कथारा कोलियरी वे ब्रीज का निरिक्षण
एक अन्य जानकारी के अनुसार सीसीएल विजिलेंस के दो सदस्यीय टीम ने 20 दिसंबर को कथारा कोलियरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में टीम द्वारा वे ब्रिज की स्थिति, कोयला वजन के तौर तरीके, अधिक कोयला होने पर वाहनों से हटाने के क्रम में उसे स्टॉक करने के अलावा वे ब्रिज में कागजातों की आवश्यक जांच कर कई निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक ऑपरेशन सीबी तिवारी, परियोजना के परियोजना अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक कौशल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
47 total views, 4 views today