एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के खेतको गांव से 20 दिसंबर की देर संध्या बकरी चोरी कर ले जा रहे दो नाबालिक को बेरमो प्रखंड के कथारा मोड़ बाजार के समीप से रहिवासियों ने शक के आधार पर धर दबोचा, जबकि एक आरोपी फरार होने में सफल रहा। पकड़े गए नाबालिकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार खेतको के ग्रामीण रहिवासी आए दिन बकरियों के लापता होने से काफी चिंतित थे। ग्रामीणों ने बताया कि 20 दिसंबर की घटना से पूर्व बीते 19 दिसंबर को भी खेतको नयाडीह टोला से दो बकरी लापता हो गया था। इससे पूर्व भी दीपावली के समय कई बकरी गायब हो गए थे। साथ हीं आयेदिन बकरियां गायब हो रही थी।
खेतको के ग्रामीणों ने बताया कि आज बकरी चोरी कर भाग रहे युवकों का पीछा किया गया, परंतु नहर किनारे तीन मुहानी होने के कारण उन्हें चोरों का पता नहीं चल पाया। बताया की खोजबीन के क्रम में कथारा मोड़ सब्जी बाजार के समीप बकरी ले जाते तीन युवकों को पकड़ा गया। पूछताछ के क्रम में नाबालिकों ने बताया कि वे सभी कथारा क्षेत्रीय अस्पताल एक नंबर के समीप के रहने वाले हैं तथा अब तक उनके द्वारा 20 से अधिक बकरियां चोरी कर बेच दी गई है। रहिवासियों द्वारा पूछताछ के बीच एक आरोपी युवक अंधेरे का लाभ उठाकर वहां से फरार हो गया।
स्थानीय रहिवासियों की सूचना पर बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह के निर्देश के बाद पुलिस टीम पहुंचकर श्रीकृष्ण चेतना क्लब से दोनों नाबालिक आरोपियों को बोकारो थर्मल थाना ले गई, जबकि बरामद बकरी को उसके मालिक खेतको रहिवासी विनोद यादव के हवाले कर दिया गया।
बताया जाता है बकरी चोरी की घटना का पर्दाफाश की सूचना के बाद आरोपियों को देखने के लिए भारी संख्या में रहिवासियों तथा राहगीरों का हुजूम कथारा मोड़ तथा कृष्ण चेतना क्लब परिसर में देखा गया। हालांकि आरोपियों के साथ किसी प्रकार की मारपीट किए जाने की बात नहीं कहीं जा रही है। रहिवासियों के अनुसार पकड़े गये एक आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोबाईल भी बरामद कर थाना ले गयी है।
55 total views, 1 views today