एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बीते दिनों राज्य सभा में संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर को लेकर दिए गये बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 19 दिसंबर को बोकारो के नया मोड़ स्थित बिरसा चौक पर प्रदर्शन कर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया।
यह विरोध संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह द्वारा दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान के खिलाफ किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस बोकारो जिलाध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता ने मांग की कि गृहमंत्री को सदन में अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जिलाध्यक्ष ने इसे अंबेडकर के विचारों और उनकी विरासत पर सीधा हमला करार दिया। प्रदर्शनकारियों ने इस मुद्दे को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इसे राजनीतिक और सामाजिक रूप से अस्विकार्य बताया।
53 total views, 53 views today