झाकोमयू के बैनर तले मजदूरों ने किया प्रदर्शन व् प्रबंधन को सौंपा 30 सूत्री मांग पत्र

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। झारखंड कोलियरी मजदुर यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने 19 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर भूमिगत खदान के मुख्य द्वार के समक्ष प्रदर्शन कर सभा किया। सभा के पश्चात मजदूर एवं विस्थापित समस्याओं से संबंधित 30 सूत्री मांग पत्र गोविंदपुर परियोजना के खान प्रबंधक अंजनी कुमार को सौंप कर समस्याओं का जल्द समाधान करवाने की मांग की।

इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए झाकोमयू कथारा क्षेत्रीय सचिव इकबाल अहमद एवं गोविंदपुर शाखा सचिव मेघलाल महतो सहित अन्य नेताओं ने कहा कि परियोजना के विभिन्न विभागों में कार्यरत वैसे श्रमिक जो विगत कई वर्षों से कैटिगरी वन के पद पर कार्यरत है उन्हें अविलंब पदोन्नति दिया जाए।

वक्ताओं ने कहा कि परियोजना के विभिन्न विभागों में कार्यरत वैसे श्रमिक जो केटेगरी वन है और परियोजना प्रबंधन के आदेश से विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर सेवा दे रहे हैं, वैसे श्रमिकों को कार्य अवधि से पद का ऑथराइजेशन देते हुए उसी पद पर रेगुलराइज किया जाए। परियोजना के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन से काटे गए पीएफ और पेंशन राशि का मासिक स्टेटमेंट जो सीएमपीएफ कार्यालय रांची को भेजा जाता है उसकी एक छाया प्रति सभी श्रमिकों को भी प्रतिमाह दिया जाए।

कोल इंडिया के अंतर्गत विभिन्न विभागों के पीड़ित, बीमार श्रमिक जहां इलाज कराना चाहे, आदेश निर्गत करते हुए सीसीएल मेडिकल बोर्ड की बैठक गांधीनगर के नईसराय एवं केंद्रीय अस्पताल ढोरी में करते हुए अन्यत्र अस्पताल में श्रमिकों को इलाज हेतु भेजने की भी कार्रवाई किया जाए।

परियोजना में मजदूरों के संपन्न 11वां कोयला वेतन समझौता को लागू किया जाए। परियोजना अंतर्गत खाली पड़े क्वार्टर में से एक क्वाटर उनके यूनियन के शाखा कार्यालय के नाम से आवंटन किया जाए। ठंड को देखते हुए गोविंदपुर सीसीएल कॉलोनी के चौक चौराहा में अलाव की व्यवस्था किया जाए। परियोजना द्वारा 1211 एकड़ रैयती जमीन एवं 265 एकड़ गैर मजरुआ जमीन जो अधिकृत किया गया है, उस जमीन के बदले में बकाया नौकरी एवं मुआवजा अति शीघ्र दिया जाए। कहा गया कि उक्त 30 सूत्री मांग है, जो मजदूर एवं विस्थापित समस्याओं के साथ साथ जन समस्याएं शामिल है।

कहा गया कि सौंपे गए मांग पत्र पर अगर 15 दिनों के अंदर सकारात्मक पहल कर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा। साथ हीं सीसीएल के गोविंदपुर परियोजना सहित पूरे कथारा क्षेत्र का चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा।

इस अवसर पर यूनियन के कथारा क्षेत्रीय सचिव ईकबाल अहमद, डॉ दशरथ महतो, जोनल सचिव शंकर पासवान, क्षेत्रीय संगठन सचिव हेमु यादव, गोविंदपुर(भूमिगत) शाखा सचिव मेघलाल महतो, शाखा अध्यक्ष कमलदेव महतो, द्वारिका महतो, मोहम्मद मनोवर आलम, नागेश्वर महतो, मो. यासीन, यदु यादव, चैता मांझ, अब्दुल बारीक सहित कई मजदुर उपस्थित थे।

 34 total views,  34 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *