प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली में संचालित जगदीश सिंह स्मारक सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर के कार्यविधि एवं विभिन्न दस्तावेजों का निरीक्षण 19 दिसंबर को विभागीय प्रमुख विवेक नयन पांडेय द्वारा किया गया।
बताते हैं कि, सर्वप्रथम विभाग प्रमुख के निर्देश पर सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रामपुकार राम, संडेबाजार विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मण ठाकुर ने विद्यालय के दस्तावेजों का अवलोकन किया। विभाग प्रमुख पांडेय ने अंगवाली शिशु/विद्यामंदिर के प्रधानाचार्य युगल किशोर महतो की उपस्थिति में विद्यालय के बाल संसद के भैया, बहनों एवं आचार्य, आचार्याओं के साथ अलग अलग बैठक कर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
125 total views, 1 views today