एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो जिला उपाध्यक्ष शमशुल हक ने बीते 18 दिसंबर को जिला के हद में करगली स्थित सीसीएल बीएंडके मुख्यालय पहुंचकर नये महाप्रबंधक से भेंट की।
जानकारी के अनुसार झामुमो जिला उपाध्यक्ष हक ने नये महाप्रबंधक चितरंजन कुमार को क्षेत्र का महाप्रबंधक बनाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
बताया जाता है कि महाप्रबंधक से भेंट में झामुमो जिला उपाध्यक्ष हक ने क्षेत्र के कोयला उत्पादन, संप्रेषण तथा विस्थापित समस्या को लेकर विस्तृत चर्चा की। साथ हीं सहयोग का आश्वासन दिया। साथ हीं बगल के कथारा क्षेत्र में बिताये गये पलो को याद किया। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के विशेश्वर राम उपस्थित थे।
117 total views, 2 views today