अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेल मंडल के हद में विभिन्न 22 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर 19 दिसंबर को ठंड को देखते हुए वहां कार्यरत 432 कुलियों को सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने उलेन एवं सूती यूनिफॉर्म वितरण किया। कुलियों के बीच इस ठंड के मौसम में ऊनी यूनिफॉर्म वितरण होने से उनमें हर्ष देखा जा रहा है।
ऊनी यूनिफार्म मिलने पर कुलियों द्वारा मंडल रेल प्रबंधक एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को आभार व्यक्त किया गया है। ज्ञात हो कि, कुलियों को प्रति वर्ष 2 सेट सुविधा पास एवं 1 आउटडोर चिकित्सा की सुविधा प्रदान किया जाता है।
70 total views, 1 views today