डीएवी के छात्रों ने पेश किया महाभारत काल की झांकी
नवी मुंबई। डीएवी पब्लिक स्कूल के वर्षगांठ पर विद्यार्थियों ने बहुआयामी प्रदर्शन किया। दो दिवसीय तरंग 2024 के इस समारोह आदिमानव से लेकर आधुनिक तकनीकी की मनमोहक झांकी का शानदार प्रदर्शन किया। न्यू पनवेल के डीएवी स्कूल के भव्य प्रांगण में यह आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्रों की हौसला अफजाई के लिए अनिल कुमार राव अध्यक्ष, प्रिंसिपल सुमंत घोष, सिम्मी जुनेजा एआरओ, सीमा एम प्रबंधक, हेमा नायर प्रिंसिपल, के अलावा कई संभ्रांत हस्तियां उपस्थित थीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष गांठ के मौके पर उपस्थित हस्तियों ने मधुर धुन के साथ दीप प्रज्वलित किया। विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने आदिवासी से लेकर चंद्रवासी तक का प्रदर्शन किया। इसके अलावा आदिमानव से लेकर आज की अति विकसित तकनीकी से होते हुए चंद्रयान तक का सफर छात्रों ने मनमोहन ढंग से पेश किया। सबसे बड़ी बात यह रही कि यहां के बेझिझक छात्रों में किसी प्रकार की उलझन या किसी तरह का व्यवधान दिखाई नहीं दिया। डीएवी के छात्रों ने महाभारत काल की झांकी भी प्रस्तुत की। इसके अलावा विभिन्न लोकगीतों पर छात्र और छात्राएं सामूहिक रूप से थिरकते दिखाई दिए। इसके लिए उनके ट्रेनर अध्यापक भी बधाई के पात्र हैं।
इस समारोह में पौराणिक गीतों के साथ-साथ आधुनिक लोक डांस से लेकर फोक डांस तक प्रस्तुत किया गया। इसके पहले छात्रों ने रचनात्मक प्रवृत्ति पैदा करने के लिए विविध कार्यक्रम प्रदर्शित किए।केजी से लेकर दसवीं तक के छात्रों ने अनोखा समा बांधा। जिससे दर्शक दीर्घा में बैठे उनके अभिभावकों ने भी जमकर आनंद उठाया। इस मौके पर राष्ट्र प्रेम के अद्भुत प्रदर्शन के साथ आजादी के वीर सपूतों को भी याद किया गया।
Tegs: #unique-display-from-primitive-man-to-modern-technology
25 total views, 25 views today