प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के सार्वजनिक धर्मस्थल मंडपवारी चौक पर लगाया गया हाईपावर मास्ट लाइट 18 दिसंबर की शाम विभागीय स्तर पर लगा दिया गया। इसके जलने से पूरा चौक तो रोशनी से नहाया ही, साथ ही समीपस्थ मुहल्ले में भी रोशनी है।
मालूम हो कि, एक माह पूर्व कथित संवेदक द्वारा राज्य सरकार की डीएमएफटी कोष से पच्चास फिट ऊंचा टावर लगा तो दिया गया, पर झालर लाइट (हाई मास्ट) को जलाने में अनावश्यक विलंब किया जा रहा था। समाचार पत्र जगत प्रहरी में लगातार इस आशय की खबर प्रकाशित किए जाने पर 18 दिसंबर को स्विच ऑन कर लाइट को जलाया गया। जिससे पुरा क्षेत्र दूधिया रोशनी से जगमगा गया।
205 total views, 2 views today