एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र में क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय सिन्हा के नेतृत्व में 18 दिसंबर को क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता महाप्रबंधक रंजय सिंहा तथा संचालन विभागाध्यक्ष कार्मिक माला कुमारी द्वारा किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय सलाहकार समिति की ओर से ढोरी क्षेत्र के लिए शव वाहन तथा शव गृह की मांग सदस्यों ने महाप्रबंधक को संज्ञान में दिया। साथ ही सदस्यों ने कहा कि हम सभी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले स्पष्ट रूप से कहना चाह रहे हैं कि अगर तत्काल शव वाहन की व्यवस्था नही किया गया, तो भविष्य में प्रबंधन का विरोध किया जायेगा, ताकि आने वाले समय में इस प्रकार की घटना ना घटित हो।
महाप्रबंधक की ओर से आश्वासन दिया गया कि आने वाले समय में अस्पताल प्रबंधन को दुरुस्त किया जाएगा। मौके पर प्रबंधन की ओर से कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, यूनियन प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह, विकाश सिंह, बैजनाथ महतो, ओम शंकर सिंह, अविनाश सिंह, महेंद्र चौधरी, कैलाश ठाकुर, जयनाथ मेहता, राजू भूखिया, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।
31 total views, 31 views today