अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता के निर्देश पर गिरिडीह जिला के हद में बगोदर में 18 दिसंबर को पुलिस द्वारा जन समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार बगोदर थाना क्षेत्र में पुलिस के बेहतर पहल पर शिविर लगाकर रहिवासियों की समस्या सुनी गयी। साथ हीं कई समस्या का ऑन स्पॉट निपटारा किया गया।
बगोदर प्रखंड के हद में औंरा पंचायत सचिवालय में बगोदर पुलिस ने जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन कर फरियादियों के कई मामले से संबंधित शिकायत सुनी गई एवं समाधान हेतु पहल की गई। जिसमें दर्जनों रहिवासियों ने अपनी समस्याएं रखीं।
बता दे कि, इस तरह के कार्यक्रम से आमजनों को काफी सुविधा होती है। साथ ही उन्हें कार्यालय का चक्कर नही काटना पड़ता है। इस विशेष शिविर में बगोदर डीएसपी धनंजय कुमार राम, थाना प्रभारी बिनय कुमार यादव, बीडीओ निशा कुमारी, सीओ मुरारी नायक समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। जन समाधान शिविर में जमीन सबंधित मामले को भी सुनी गई।
कार्यक्रम के दौरान डीएसपी राम ने कहा कि जिन मामलों का समाधान तुरंत संभव था, उन पर तत्काल कार्रवाई की गई। अन्य मामलों में फरियादियों को उचित सलाह और समाधान का आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन का उद्देश्य फरियादियों की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निवारण करना है।
उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में ऐसे और शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि आम जनता अपनी समस्याएं पुलिस और प्रशासन तक आसानी से पहुंचा सके। उन्होंने आमजनों से इन कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील भी की। मौके पर स्थानीय मुखिया पति महेश महतो, पंचायत समिति सदस्य पति योगेन्द्र यादव, सांसद प्रतिनिधि महेश मिश्रा समेत अन्य पंचायत के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
27 total views, 27 views today