गृह मंत्री के अंबेडकर विरोधी बयान से भाजपा का दलित विरोधी चेहरा उजागर-नायक

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर का अपमान अब नहीं सहेगा हिन्दुस्तान। भाजपा का दलित विरोधी चेहरा उजागर हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अब इस्तीफा दे देना चाहिए।

उपरोक्त बाते 18 दिसंबर को आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केन्द्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने झारखंड की राजधानी रांची के हटीया स्थित अपने कार्यालय में कही। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सदन में बाबा साहब अम्बेडकर के ऊपर अशोभनीय बाते बोलने पर अपनी प्रतिक्रिया में कही। उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा शुरू से ही अम्बेडकर एवं दलित, पिछड़ा, आदिवासी विरोधी रही है। यह आज केंद्रीय गृहमंत्री के प्रत्यक्ष रूप से सदन में देखने को मिला।

नायक ने कहा कि कल गृहमंत्री द्वारा राज्यसभा में संविधान सभा पर चर्चा के दौरान खुलेआम संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर का सदन में अपमान करते हुए कहा गया कि बाबा साहब आंबेडकर का नाम रटने से अच्छा भगवान का नाम जपने का काम करें। यह विचार करोडों अम्बेडकरवादियों एवं बाबा साहब को मानने वालो के मुँह में तमाचा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब चाहिए की वे गृहमंत्री से अविलंब इस्तीफा ले लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा का बाबा साहब के प्रति अब खुला नफरती विचारधारा धीरे धिरे उजागर हो रहा है, जो बहुजन समाज के लिए शुभ संकेत नही है।

नायक ने कहा कि भाजपा का दलित, पिछड़ा, आदिवासी विरोधी मानसिकता पूर्ण रूप से उजागर हो गया है। अब देश में बाबा साहब को मानने वाले बहुजन आबादी को भाजपा से पूर्ण रूप से दुरी बना लेना चाहिए।

 27 total views,  27 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *