रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। झारखंड में जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा में बरती गई अनियमितताओ की सीबीआई से जांच कराने तथा विरोध कर रहे छात्रों पर बर्बरता पूर्वक की गई लाठीचार्ज के दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने को लेकर 17 दिसंबर को गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने राज्यपाल संतोष गंगवार से भेंट की।
जानकारी के अनुसार राज्य की संवैधानिक प्रमुख राज्यपाल से गोमिया विधानसभा से क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ महतो ने मुलाकात के दौरान बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने व खैराचातर, महुआटांड़ और चतरोचट्टी को प्रखंड बनाने की मांग से संबंधित अनुरोध पत्र राज्यपाल को सौंपा।
राज्यपाल ने पूर्व विधायक को विधिसम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि लाठी केवल आंदोलनरत छात्रों पर नहीं चली है, बल्कि यह सरकार से न्याय की उम्मीद पर भी प्रहार है।
124 total views, 2 views today