प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के विभिन्न विद्यालयों में दशम कक्षा के छात्रों की प्री-बोर्ड टेस्ट परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में लिया जा रहा है।
इसी क्रम में जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उच्च विद्यालय के वर्ग दशम के मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए सेंटअप छात्र-छात्राओं की विद्यालय प्रबंधन द्वारा विभागीय निर्देश पर टेस्ट परीक्षा ली जा रही है।
बता दें कि, अगले वर्ष फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह में जैक द्वारा बोर्ड परीक्षा आयोजित होना है। इसे लेकर 17 दिसंबर को छात्र-छात्रा सोशल साइंस विषय की टेस्ट परीक्षा दे रहे थे। टेस्ट परीक्षा के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निभा आयिंद एवं अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं काफी तत्पर दिखीं।
35 total views, 35 views today