प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के के मुख्य धार्मिक स्थल पहुंचने का मुख्य मार्ग, सड़क टोला के नाम से मशहूर मार्ग के बीचों बीच टोला के कई परिवारों द्वारा घर का दूषित व् गंदा पानी के बहाये जाने से आम राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है। साथ ही अन्य परिवार, जो पानी नही बहाते को नाहक परेशानी झेलने को विवश होना पड़ता है।
बताया जाता है कि उक्त पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार एवं मुहल्ले की महिलाओं की टीम द्वारा दूषित पानी बहाने वाले परिवारों के यहां जाकर समझाने तथा अनुरोध किए जाने पर भी कोई असर नहीं देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर को मुखिया कपरदार की पत्नी सहित दर्जनों महिलाएं पुनः ऐसे परिवारों को सड़क पर पानी बहाने से मना किया गया, पर स्थिति अब भी यथावत है।
33 total views, 33 views today