सरायकेला-खरसावां पुलिस ने अंतर्जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

रिकॉर्ड संख्या में चोरी की कुल 70 मोटरसाइकिल बरामद

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड के सीमावर्ती सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस द्वारा अंतर्जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की कुल 70 (सत्तर) मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार बीते 16 दिसंबर को सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त मिली कि तमाड़ थाना क्षेत्र के तीन मोटरसाइकिल चोर कुचाई बाजार में मोटरसाइकिल चोरी करने आने वाले हैं। सूचना थी कि इनके द्वारा पहले भी इस क्षेत्र के विभिन्न हटिया एवं बाजार से मोटरसाइकिल की चोरी किया गया हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

बताया जाता है कि गठित छापामारी दल द्वारा प्राप्त सूचना का सत्यापन करते हुए शंकर मांझी उर्फ संदीप, पिता स्वर्गीय धनंजय मांझी, ग्राम रायडीह मोड, थाना तमाड़, जिला रांची एवं भूषण मछुआ, पिता विष्णु मछुआ, ग्राम रायडीह मोड, थाना तमाड़, जिला रांची को एक चोरी के मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया।

पूछताछ के क्रम में आरोपी शंकर मांझी एवं भूषण मछुआ द्वारा स्वीकार किया गया कि आरोपी सरायकेला-खरसावां जिला के अलावा भी रांची, चाईबासा, खूंटी एवं जमशेदपुर जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार, हटिया एवं मेला से विगत कुछ वर्षों में करीब 100 से अधिक मोटरसाइकिल चोरी की बारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल को बेचने के लिए शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा, पिता स्वर्गीय सोमा मुंडा, ग्राम जोजोहातू , टोला सोसोड़ीह, थाना कुचाई (दलभंगा ओपी) जिला सरायकेला-खरसावां एवं मंगल मुंडा, पिता गुरुवा मुंडा, ग्राम बडानी, थाना अड़की, जिला खूंटी को बराबर देते रहने की बात स्वीकार की गई।

शिव मुंडा एवं मंगल मुंडा द्वारा कुचाई, दलभंगा एवं अड़की थाना क्षेत्र के ग्रामीणों को बाद में गाड़ी संबंधित कागजात देने की बात बोलकर सभी गाड़ियों को बेचा जाता है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस सूचना के आधार पर शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा एवं मंगल मुंडा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके घर एवं उनके द्वारा जंगल में छुपा कर रखें चोरी के कुल 30 मोटरसाइकिल को बरामद कर जप्त किया गया, जिसे आरोपियों द्वारा निकट भविष्य में बेचने की फिराक में थे।

अनुसंधान के क्रम में छापामारी दल द्वारा चोरी के अन्य 39 मोटरसाइकिल को बरामद कर जप्त किया गया है। अन्य फरार अभियुक्तों के विरूद्ध पुलिस टीम द्वारा छापामारी की जा रही है। अब तक के अनुसंधान में छापामारी दल द्वारा कुल चोरी के 70 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। इस बरामदगी से अब तक सरायकेला, रांची, जमशेदपुर, खूंटी एवं चाईबासा जिला के कुल 25 कांडों का उद्भेदन संभव हो सका है। पुलिस द्वारा शेष जप्त मोटरसाइकिल का सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन के क्रम में दर्जनों कांडो के उद्भेदन होने की संभावना है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी अभियुक्त बहुत ही शातिर प्रवृत्ति के हैं। सभी आरोपी ग्रामीण क्षेत्रों में यह अफवाह फैला रखे थे कि ये पुराना मोटरसाइकिल खरीद कर बेचने का काम करते हैं। साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा मोटरसाइकिलों का कागजात बाद में देने की बात बोलकर भी उसे बेच दिया जाता था।

इस संदर्भ में कुचाई (दलभंगा ओपी) थाना में 17 दिसंबर को कांड क्रमांक- 41/24, धारा- 111/317(4)/317(5)/336(3)/338/340(2)/3(5) भारतीय न्याय संहिता दर्ज किया गया है। उक्त अंतर्जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह के पर्दाफाश एवं उनके निशानदेही पर रिकॉर्ड संख्या में मोटरसाइकिल बरामदगी से जिला में मोटरसाइकिल चोरी पर अंकुश लगाने में सरायकेला खरसावाँ पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है।

सम्भवतः यह झारखंड राज्य में अब तक एक साथ सबसे ज्यादा संख्या में चोरी के मोटरसाइकिल की बरामदगी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शंकर मांझी उर्फ संदीप, पिता स्वर्गीय धनंजय मांझी तथा भूषण मछुआ, पिता विष्णु मछुआ, ग्राम रायडीह मोड़, थाना तमाड़, जिला रांची, शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा, पिता स्वर्गीय सोमा मुंडा, ग्राम- जोजोहातू , टोला सोसोड़ीह, थाना कुचाई (दलभंगा ओपी) जिला सरायकेला-खरसावां तथा मंगल मुंडा, पिता गुरुवा मुंडा, ग्राम बडानी, थाना अड़की, जिला खूंटी शामिल है।

छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला-खरसावाँ समीर सवैयां, पुलिस निरीक्षक चांडिल अंचल अजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी कुचाई नरसिंह मुण्डा, पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी खरसावाँ गौरव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी निमडीह संतन तिवारी, पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी चैका बजरंग महतो, पुलिस अवर निरीक्षक सह ओपी प्रभारी दलभंगा रविन्द्र मुण्डा, पुलिस अवर निरीक्षक सह ओपी प्रभारी सिनी शिविर राजेन्द्र कुमार, पुअनि दलभंगा ओपी डील्सन बिरूवा, पुअनि आदित्यपुर थाना विनोद टुडु व् रविकांत परासर, पुअनि दलभंगा ओपी कुंजल, सहायक अवर निरीक्षक दलभंगा ओपी विनोद मांझी व् सअनि रासबिहारी यादव, कुचाई थाना में प्रतिनियुक्त सैट सशस्त्र बल तथा दलभंगा ओपी में प्रतिनियुक्त सैट सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

 32 total views,  4 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *