रामदेव गंझू की नौवीं पुण्यतिथि पर समाज द्वारा श्रद्धांजलि सभा

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के बुढ़नगोड़ा में झारखंड आंदोलनकारी एवं खरवार भोगता समाज के जनक स्व. रामदेव गंझू की नौवीं पुण्यतिथि 16 दिसंबर को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई।

ज्ञात हो कि, झारखंड आंदोलनकारी स्व. गंझू ने समाज के उत्थान और अधिकारों के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए, जिन्हें आज भी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने समाज को अनुसूची निर्धारण में मार्गदर्शन देने के साथ-साथ आदिवासी और सामाजिक गतिविधियों में अहम भूमिका निभाई। स्व. रामदेव एक साधारण एलपी ड्राइवर होते हुए भी समाज की समस्याओं और उनके समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत रहे। उनकी दूरदर्शिता और सामाजिक योगदान के प्रति आज भी पूरा समाज खुद को ऋणी मानता है।

उनके ऐतिहासिक कार्यों की चर्चा करते हुए वक्ताओं ने उन्हें प्रेरणा स्रोत बताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से खरवार भोगता समाज के केंद्रीय सदस्य हीरालाल भोक्ता, पेटरवार प्रखंड अध्यक्ष सेवा गंझू, युवा मोर्चा के अध्यक्ष भोला भोगता, कोषाध्यक्ष बैजनाथ गंझू, बिनोद गंझू, सागर भोगता, हराधन भोगता, डेगन गंझू, टूपली देवी, लवली कुमारी, किरण भोगता, शशि गंझू, राजेश भोगता, संजू देवी समेत समाज के दर्जनों रहिवासी उपस्थित रहे।

बोकारो जिला युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रहिवासियों की उपस्थिति में स्व. गंझू के योगदान को याद कर उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया गया। इस भावपूर्ण कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों ने एकजुट होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

 64 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *