एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना में आयोजित पुस्तक मेला में 16 दिसंबर को लोक पंच की प्रस्तुति नुक्कड़ नाटक नाट्य शिक्षक की बहाली एवं शीतलहरी का मंचन किया गया। इस नाटक का लेखन एवं निर्देशन प्रसिद्ध टीवी कलाकार (जनता एक्सप्रेस) मनीष महिवाल ने किया है।
प्रस्तुत नाटक नाट्य शिक्षक की बहाली के माध्यम से कलाकारों द्वारा यह बताने की कोशिश की गई कि हम रंगकर्मियों को भी रोजी रोटी से जोड़ा जाए। स्कूल और कॉलेजों में नाटक की पढ़ाई हो और नाट्य शिक्षक की बहाली हो। इस नाटक के माध्यम से रंगकर्मियों के वर्तमान स्थिति को दर्शाया गया है, जिसमें राज्य सरकार और भारत सरकार दोनों जिम्मेवार है।
नाटक के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गयी कि रंगकर्मियों के कई तरह के मिलने वाले ग्रांट पूरी तरह बंद कर दी गई है, फिर भी रंगकर्मी रंगकर्म कर रहे हैं और करते रहेंगे।
दूसरी प्रस्तुति नाटक शीतलहरी पर आमजनों को सावधान किया गया की ठंड में खुद को कैसे बचा कर रखें। इस प्रस्तुति के दौरान बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मीडिया प्रभारी मुकुंद झा उपस्थित रहे।
प्रस्तुत दोनों नुक्कड़ नाटकों में कलाकार रजनीश पांडेय, अभिषेक राज, राम प्रवेश, दीपा दीक्षित, रोहित कुमार, अजीत कुमार, सोनल, अरविंद कुमार एवं मनीष महिवाल ने बेहतरीन अभिनय कर इसे जीवंत कर दिया है।
64 total views, 3 views today