प्रहरी संवाददाता/गिरिडीह। एसोसिएशन ऑफ झारखंडी सिनेमा के बैनर तले रविवार को झंड़ा मैदान में पत्रकार एवं फिल्म कलाकार सिलास प्रसाद सिंह के निधन पर शोक सभा की गई। उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
मृदुभाषी सिलास सिंह का बीते दिन आकस्मिक निधन हो गया। वह पत्रकार, कलाकार तो थे ही ब्लैक बेल्ट कराटे चैंपियन मास्टर भी थे। उसने गिरिडीह जिला के कई स्कूलों में छात्रों को निःशुल्क कराटे का प्रशिक्षण दिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रजमोहन तुरी ने कहा कि गिरिडीह के धरती पर बनी फिल्म “चिलखारी एक दर्द” में सिलास सिंह ने अभिनय किया है। यह फिल्म नए साल में रिलीज की जाएगी।
अन्य फिल्म की शूटिंग की तैयारी की जा रही है। झारखंड के कलाकारों को अवसर दिया जाएगा। फिल्म डायरेक्टर संजय भारती, देवेंद्र पांडेय, गौतम सागर राणा, सुनील मंथन शर्मा, वरुण सिन्हा आदि ने भी कई सुझाव दिए। मौके पर कलाकार जितेन्द्र कुमार वर्मा, बद्री दास, सुरेश राय, नागेश्वर राम, संजय शर्मा, कविंद्र भट्टाचार्य, जावेद, उत्तम चक्रवर्ती, शिवशंकर साहू, इरफान खान, दीपक विश्वकर्मा, अंगद केवट आदि मौजूद थे।
65 total views, 1 views today