एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो इस्पात प्रबंधन के सौजन्य से 15 दिसंबर को हैप्पी स्ट्रीट कार्निवल उत्सव का आयोजन किया गया।
बोकारो के रहिवासियों को एक्टिव बोकारो-हेल्दी बोकारो के तहत महानगरों के तर्ज पर बोकारो में हैप्पी स्ट्रीट कार्निवल उत्सव की शुरुआत की गयी है। इसके शुरुआत होने से बोकारोवासीयों में हर्ष व्याप्त है। बीएसएल प्रबंधन के इस सार्थक पहल की नगरवासियों ने खुले दिल से सराहना की है।
ज्ञात हो कि, बोकारो स्टील सिटी को देश का ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी का दर्जा प्राप्त है. इसी पृष्ठभूमि में बीएसएल प्रबंधन की ओर से स्वास्थ्य, फिटनेस एवं खुशियों के लिए जनभागीदारी द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी कड़ी में 15 दिसंबर को बोकारो के गांधी चौक से पत्थरकट्टा चौक तक एक तरफ उक्त सड़क को हैप्पी स्ट्रीट बनाया गया है, जिसमें प्रत्येक रविवार की सुबह 7.30 से 10 बजे तक यातायात का आवागमन बंद रहेगा। हैप्पी स्ट्रीट पर यातायात का आवागमन बंद होने से बोकारोवासी इसका इस्तेमाल जोगिंग, वाकिंग, व्यायाम, साइकिलिंग या स्वास्थ्य व फिटनेस से जुड़े किसी भी एक्टिविटी के लिये कर सकेंगे।
जिसके लिए गांधी चौक से बोकारो मॉल सेक्टर तीन तक एक तरफ का सड़क यातायात के लिए सुबह दो घंटे बंद किया गया। हैप्पी स्ट्रीट के उद्घाटन समारोह में बोकारोवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उद्घाटन समारोह में बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी, बीएसएल के अधिशासी निदेशकों की टीम, सीईओ-बीपीएससीएल अन्य संस्थाओं के अधिकारी-कर्मी, सैकड़ाें की संख्या में बोकारोवासी, विभिन्न स्कूलों की टीमें, रोटरी और लायंस क्लब, महिला समिति, सामाजिक संगठन, बच्चे, नौजवान व वृद्ध शामिल थे।
कार्निवाल जैसे माहौल के बीच स्केटिंग, योगा, डांसिंग, पेंटिंग, संगीत, विभिन्न प्रकार के खेल, फिटनेस की एक्टिविटी पूरा हैप्पी स्ट्रीट का माहौल खुशनुमा बना रहा था। वहीं सेल्फी प्वाइंट पर नगरवासियो ने जमकर फोटो खिंचाई। कुल मिलाकर इस आयोजन में नगर वासियों की बड़ी संख्या में भागीदारी से कार्यक्रम सफल रहा।
43 total views, 2 views today