अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर प्रखंड के औरा में 14 दिसंबर को संत पॉल हाई स्कूल में वार्षिक उत्सव धूम धाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड प्रमुख आशा राज ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम में भाग लिए। बच्चों ने खो खो खेल में अभिभावकों के मन को आकर्षित किया। जबकी दुसरे ग्रुप के छात्राओं ने कबड्डी खेल में भी अच्छा प्रदर्शन किया।
इसके अलावे भी बच्चों ने गीत-संगीत, गणित रेस, बेलून रेस, मटका रेस, मेढक रेस, बनाना रेस, कराटे, बॉक्सिंग सहित कई तरह के स्कूल परिवार की ओर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें स्कूल छात्र छात्राओं ने ग्रुप व अकेले में प्रतिभागियों ने भाग लिया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव उपस्थित होकर बच्चों के होंसले को बढाया साथ ही बच्चों के कई जानकारियां दिए।
वहीं बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को आये हुए अतिथियों ने मैडल व मोमेंटो देकर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संत पॉल्स स्कूल के निर्देशक मोहम्मद हाफिज अंसारी उपप्रमुख हरेन्द्र सिंह संस्कार स्कूल के निर्देशक दिनेश साहु बेको पश्चिमी पंचायत समिति सदस्य निखत प्रवीन समाज सेवी इस्तियाक अंसारी हेसला पंचायत समिति प्रतिनिधि अमजद खान सहित स्कूल के शिक्षिका निशा, सुनिता, शिवांगी, रानी, टीला, बबिता सहित शिक्षक जमील, गुलाब, मन्टू, टहल, रोहित, अंकित, सुखदेव प्रमोद एवं काफी संख्या में अभिभावक मौजुद थे।
76 total views, 2 views today