सहयोगिनी द्वारा 60 बच्चों को ड्रेस जूता तथा अभिभावकों के बीच राशन वितरण
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। प्री स्कूल पोषण तथा शिक्षा कार्यक्रम के तहत 14 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के चौड़ा तथा भूरसाटांड़ में स्कूल ड्रेस तथा राशन का वितरण किया गया।
चौड़ा तथा भूरसाटांड़ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में 60 अभिवंचित बच्चों को ड्रेस, जूता तथा उनके 60 अभिभावकों को राशन प्रदान किया गया। इस पर आयोजित वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता ने कहा कि सही पोषण से ही बच्चों को कुपोषण से मुक्ति मिल सकती है।
कहा कि इसके लिए बच्चों को पौष्टिक आहार आंगनबाड़ी के माध्यम से दिया जा रहा है। साथ ही सहयोगिनी द्वारा इन बच्चों को प्रतिदिन दूध- बिस्कुट दिया जाना सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहयोगिनी की सचिव कल्याणी सागर ने कहा कि जीवदया फाउंडेशन के सहयोग से कसमार प्रखंड के चार गांव में 120 बच्चों को प्रतिदिन एक गिलास दूध तथा बिस्किट प्रदान किया जाता है।
जिससे उन्हें पौष्टिक व् संतुलित आहार मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए उनके साथ एक्टिविटी की जाती है। बताया कि उपस्थित सभी बच्चों को ड्रेस, जूता, मौजा तथा उनके अभिभावकों को 30 किलो राशन प्रदान किया गया है।
उन्होंने कहा कि अभीवंचित वर्ग के बच्चों के विकास के लिए संस्था के द्वारा यह प्रयास लगातार चल रहा है। जो कि आगे जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा इस प्रखंड में बच्चों के विकास के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिसके तहत किशोरियों का सर्वांगीण तथा नेतृत्व क्षमता विकास के लिए कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान आईसीडीएस पर्यवेक्षक सुषमा गुप्ता, सरिता कुमारी, नूतन कुमारी, सहयोगिनी की नीतू कुमारी, बिंदिया देवी, फुलेश्वरी देवी, सनी कुमार, विकास कुमार, गौतम सागर, प्रीतम सागर आदि उपस्थित थे।
50 total views, 2 views today