एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) के. रामाकृष्णा का स्थानांतरण कर दिया गया है। उनके जगह पर बीएंडके क्षेत्र का नए जीएम चित्तरंजन कुमार ने 14 दिसंबर को पदभार ग्रहण किया। करगली स्थित जीएम कार्यालय में निवर्तमान महाप्रबंधक के. रामाकृष्ण ने उन्हें चार्ज सौंपा।
इस अवसर पर नये महाप्रबंधक चित्तरंजन कुमार ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष -2024-25 में मिले 90 लाख टन उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने के लिए वे पूरा प्रयास करेंगे। नए जीएम कुमार ने बताया कि मुख्यालय की ओर से बीएंडके क्षेत्र को चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में 90 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है। उसके अनुरूप 14 दिसंबर तक 39.30 लाख टन कोयले का उत्पादन हो चुका है। वहीं, 31 मार्च तक कोयले की निकासी कर लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ओबी निस्तारण का लक्ष्य 96.50 लाख घनमीटर है, जिसे प्राप्त करने के लिए अब तक 47 लाख घनमीटर ओबी निस्तारण कराया जा चुका है। उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर स्तर पर कार्य को तेज किया गया है। उन्होंने कहा कि कोयले का डिस्पैच बढ़ाने के लिए रेल रैक में बढ़ोतरी की जाएगी। कहा कि कोयला उत्पादन व ओबी निस्तारण कराए जाने के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना है। मजदूर, अधिकारियों और ट्रेड यूनियन नेताओं के संयुक्त सहयोग से लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।
ज्ञात हो कि, चितरंजन कुमार पूर्व में सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग तथा कथारा कोलियरी में बतौर प्रबंधक कार्य कर चुके हैं। इसका लाभ उन्हें मिलने की संभावना है। वे इससे पूर्व बीसीसीएल के बरोड़ा तथा ब्लॉक टू क्षेत्र में बतौर महाप्रबंधक कार्यरत थे।
मौके पर बीएंडके क्षेत्र के एएफएम जी. चौबे, कारो परियोजना के पीओ सुधीर सिंहा, बोकारो कोलियरी के पीओ नवनीत कुमार सिंह, एरिया सर्वे अधिकारी राकेश चंद्रा, एसओ एक्स मनोज कुमार, कार्मिक प्रबंधक पी एन सिंह, तकनीकी सहायक चंदन कुमार सिंह, वरीय निजी सहायक लव कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
72 total views, 2 views today