हत्यारी फैक्ट्री प्रबंधक पर कार्रवाई के बजाय ग्रामीणों की पिटाई अनुचित-माले

भाकपा माले की 5 सदस्यीय टीम ने सरसौना सीमेंट फैक्ट्री की जांच की

डियूराटन सीमेंट फैक्ट्री में मजदूर की मौत के बाद मामला दबाने की कोशिश में जनाक्रोश

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बीते 12 दिसंबर की रात्रि समस्तीपुर जिला के हद में सरसौना स्थित ड्यूराटन सीमेंट फैक्ट्री में झारखंड के पलामू जिले के चेचनिया कलां रहिवासी भोला राम के 22 वर्षीय पुत्र सूर्यकांत कुमार की मौत नहीं बल्कि घटना को दबाने की सेफ्टी मैनेजर आदित्य कुमार झा की मंशा ने जनाक्रोश भड़का दिया। इसके बाद फेक्ट्री में हंगामा, तोड़फोड़, पुलिसिया लाठीचार्ज एवं पुलिस पर पथराव की घटना घटी। पुलिस दोषी मैनेजर पर कार्रवाई के बदले निर्दोष ग्रामीणों की धर-पकड़ कर रही है। यह अन्याय है और इसके खिलाफ भाकपा माले सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। प्रशासन हत्यारी फैक्ट्री प्रबंधक पर कार्रवाई करे।

उक्त आशय की जानकारी भाकपा माले के 5 सदस्यीय जांच टीम के सदस्य आसिफ होदा, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, मो. कयूम, प्रभात रंजन गुप्ता के समक्ष 14 दिसंबर को जांच टीम नेतृत्वकर्ता माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कही। उन्होंने घटना स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में ग्रामीणों से बातचीत कर घटना की जांच के बाद उक्त बात कही।

उन्होंने बताया कि सरसौना स्थित सीमेंट फैक्ट्री में बीते 12 दिसंबर की रात्री ट्रक को बैक करवाने में एक मजदूर की मौत ट्रक एवं दीवार के बीच दबने से हो गई थी। मजदूरों के कहने पर मैनेजर मृतक के चचेरे भाई नागेंद्र कुमार समेत एक अन्य मजदूर को उक्त मजदूर को ईलाज के लिए अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मैनेजर ने नागेंद्र पर ले-देकर मामला रफा-दफा करने का दबाव बनाया, लेकिन नागेंद्र ने मैनेजर को शव को फैक्ट्री ले चलने के लिए कहा।

माले नेता सिंह के अनुसार मैनेजर ने नागेंद्र को बोला कि मृतक के पिता को फोन कर दिए हैं, उनके आने पर आगे की बात होगी। मैनेजर ने शव लदा वाहन को फैक्ट्री के नाम पर लेकर चला। शक होने पर नागेंद्र ने जब पूछा कि कहां ले जा रहे हैं, हम नहीं जाएंगे। इस पर मैनेजर ने नागेंद्र की पिटाई कर दी। रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर कई अन्य रहिवासी इकट्ठा हो गये। साथ हीं विडियो बना लिया। बताया गया कि यह वैशाली जिला के हद में डभैछ गांव है।

एकत्रित रहिवासी शव को वहां से लेकर फैक्ट्री पहुंचे। यह खबर फैलते ही बड़ी संख्या में आसपास के रहिवासी फैक्ट्री पहुंच गये। हंगामा शुरू हो गया। पुलिस भी पहुंच गई। किसी पुलिस ने हंगामा कर रहे रहिवासियों पर एफआईआर करने के लिए विडियो बनाने को कहा। यह सुनते ही रहिवासियों द्वारा पुलिस का विरोध किया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा भयंकर लाठीचार्ज किया‌ गया।

माले नेता सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि भीड़ में घूसे असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव किया। इसमें दर्जनों ग्रामीणों को चोटें आई। साथ ही बंगरा थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी समेत कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गये। कई थानों की पुलिस बुलाकर मामले को शांत किया गया। इसके बाद 13 दिसंबर की रात्री में बंगरा पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक रहिवासियों को मुर्गियाचक, बहादुरनगर, नूराचक आदि जगहों से गिरफ्तार किया है। इस दौरान घर में सोये लड्डू लाल सिंह, ममता देवी आदि की पुलिस द्वारा पिटाई की गयी है। कई मुहल्लों के रहिवासी पुलिस के डर से घर छोड़कर भागे हुए हैं।

भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने जांच का हवाला देते हुए बताया कि उक्त फैक्ट्री में अबतक आधे दर्जन से अधिक मौत होने एवं शव को छुपाकर फेंक देने की चर्चा है। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष 2 अक्टूबर 2023 को मुजफ्फरपुर के मनियारी रहिवासी ट्रक चालक मो. यूसूफ की मौत हुई थी। सेफ्टी मैनेजर को हटाने एवं 6 लाख रूपये मुआवजा देने पर पुलिस की उपस्थिति में सहमति बनी थी, लेकिन बाद में न मैनेजर को हटाया गया और न ही आश्रित को मुआवजा की राशि मिली।

माले नेता सिंह ने कहा कि चर्चा है कि सेफ्टी मैनेजर आदित्य कुमार झा जेनरल मैनेजर एवं मालिक को चूना लगाकर सरसौना में जमीन, मकान एवं अकूत संपत्ति का मालिक बन बैठा है। वह अपनी सुरक्षा तथा दुसरो पर धौस के लिए बाउंसर भी रखता है।

भाकपा माले नेता सिंह ने शव को छुपाने वाले सेफ्टी मैनेजर आदित्य कुमार झा पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने एवं उसे फैक्ट्री से हटाने, मृतक के परिजनों को 10 लाख रूपये मुआवजा प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में परिजन को देने, घटना में गिरफ्तार निर्दोषों को रिहा करने, निर्दोष रहिवासियों को पुलिस द्वारा मारपीट करने एवं गिरफ्तार करने पर रोक लगाने, फैक्ट्री में कार्यरत सभी कर्मी की सूची सार्वजनिक करने आदि की मांग की है।

 53 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *