अतिक्रमण के नाम पर ज़्यादती कर रही है बीएसएल प्रबंधन-अनिल सिंह

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो विकास फोरम द्वारा 13 दिसंबर को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में फोरम के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि दैनिक समाचार पत्रों में मजदूर नेता के अवैध निर्माण पर बीएसएल प्रबंधन द्वारा चिपकाए नोटिस पर कहा कि उन्हें सेल के मैनेजिंग डायरेक्टर के तरफ से निर्माण कार्य के लिए परमिशन दिया गया है।

बोकारो इस्पात संयंत्र के सारे मजदूर, मजदुर नेता, नगर वासी एवं मीडिया के साथी से वे विनती करते हैं कि बीएसएल के मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा दिए गए निर्माण कार्य परमिशन को सार्वजनिक करें। अगर मैनेजिंग डायरेक्टर परमिशन दिए हैं तो बीएसएल के अधिकारी किस अधिकार से उनके निर्माणाधीन कार्य पर नोटिस चिपकाए हैं? कहा कि अगर उनके पास परमिशन है तो नोटिस चिपकाने वाले अधिकारियों को टर्मिनेट और सस्पेंड किया जाए। उन्होंने कहा कि इस देश में एक कानून सबके लिए चलता है, तब दोहरी कानून का पालन क्यों?

फोरम नेता सिंह ने कहा कि बीएसएल मैनेजमेंट के द्वारा एक तरफ बिना नोटिस के फुटपाथ दुकानदारों को उनके स्वयं रोजगार को छीन लिया जाता है और बुलडोजर से उनकी जमा पूंजी को ध्वस्त कर दी जाती है, वहीं दूसरी तरफ रसूखदार और पैसे वाले के सामने उन अधिकारियों की बुलडोजर रसूखदार नेता के फोन पर बीएसएल प्रबंधन के अधिकारी बुलडोजर वापस लेकर आ जाते हैं।

उन्होंने कहा कि धनबाद सांसद ने कहा था कि बोकारो के अस्थाई फुटपाथ दुकानदारों की एक भी किल उखड़ेगा तो बीएसएल को ईंट से ईंट बजा देंगे। कहां गए सांसद? बोकारो के फुटपाथ दुकानदार साथी उन्हें खोज रहे हैं। जहां बीएसएल गरीब बेरोजगार, दबे, कुचले समाज के पिछड़े रहिवासियों पर अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर चला रही है, वहीं दूसरी तरफ रसूखदार का अतिक्रमण करवा कर तलवे चाट रही है।

उन्होंने कहा कि बोकारो कोऑपरेटिव कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी बीएसएल एंप्लॉई को आवासीय निर्माण कार्य के लिए दिया था, आज उस हाउसिंग सोसाइटी में जहां बीएसएल प्रबंधन के द्वारा अधिकारी नियुक्त किए जाते हैं, उस सोसाइटी में पूरे व्यापरीकरण चल रहा है। दूसरी तरफ इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं सेवा ट्रस्ट के नाम पर सेल से लीज पर जमीन लेकर पूरी तरह से व्यापारीकरण चल रहा है।

अवैध तरीके से निर्माण कर बीएसएल के अतिरिक्त जमीनों पर साल में करोड़ों का ट्रांजैक्शन हो रहा है। सरकार के टैक्स की चोरी कर रहे हैं रसूखदार। वहीं बीएसएल के अधिकारी अपना मंथली हिस्सा लेकर मौन बैठे हुए हैं। इनकी दोहरी नियम बोकारो विकास फोरम एवं बोकारो शहर वासी फुटपाथ दुकानदार संघ नहीं चलने देंगे। बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ बहुत जल्द आंदोलन होगा। अधिकारियों का पुतला दहन एवं उनके ऑफिस पर बहुत जल्द घेराव किया जाएगा। इसका जिम्मेवार बीएसएल के अधिकारी होंगे।

 68 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *