79 झोपड़े ध्वस्त, लोगों को मिला माहुल में आशियाना
मुश्ताक खान/ मुंबई। मनपा (BMC) एम पश्चिम मेंटेनेंस विभाग के अधिकारियों ने चेंबूर कैंप (Chembur Camp) स्थित मुर्गी गल्ली (Murgi Galli) और विजय नगर (Vijay Nagar) में भारी पुलिस बंदोबस्त बीच करीब 79 झोपड़ों को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई से पूर्व विभाग द्वारा इन दोनों नगरों के रहिवासियों को माहुल (Mahul) स्थित म्हाडा कॉलोनी (Mhada colony) में अस्थाई रूप से शिफ्ट कराया है। ताकि बारिश के दिनों में नागरीकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
मिली जानकारी के अनुसार सहायक मनपा उपायुक्त एम पश्चिम पृथ्वीराज चव्हाण के निर्देश पर नई डीपी के तहत चेंबूर के विकास को देखते हुए यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में जूनियर इंजिनियर विकास ढोंढ, युवराज घाघरे और रोड विभाग के इंजीनियर अविनाश कांबरी आदि शामिल थे। मेंटेनेंस विभाग के इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय नागरीकों ने विरोध किया लेकिन चेंबूर पुलिस (Chembur Police) के वरिष्ठ अधिकारी जयप्रकाश भोसले, पीआई प्रवीण तेजाले, एपीआई संतोष कांबले ने बिगड़ते हालात पर काबू पा लिया। पुलिस के भारी बंदोबस्त में तोड़क कार्रवाई को मेंटेनेस विभाग ने अंजाम दिया।
मनपा सूत्रों के अनुसार नये डीपी (डेव्लपमेंट प्लान) के तहत चेंबूर कैंप के मुर्गी गल्ली और विजय नगर को तोड़ने की खास वजह यह है कि इन दोनों नगरों से होते हुए डॉ. सी जी गिडवानी मार्ग को मिलाया जा सके। इस योजना के तहत सायन ट्रांबे हाईवे पर स्थित प्रियदर्शनी के पास से एक मार्ग निकलने वाली है, जो झामा चैक से होते हुए चेंबूर कैंप के डॉ. सीजी गिडवानी मार्ग व शिवाजी महाराज चौक से जाकर मिलेगी। इस मार्ग के बनने में रोड़ा बने इन दोनों नगरों को तोड़ दिया गया।
ताकि चेंबूर के विकास में तेजी लाया जा सके। बताया जाता है कि नये प्लान के अनुसार अब यहां के सड़कों की चौड़ाई 122 फीट की है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि डॉ. सीजी गिडवानी मार्ग पर फिर से तोड़क कार्रवाई हो सकती है या फिर पहले की तरह सभी दुकानदार अतिक्रमित दुकानों का दायरा सुधार सकते हैं।
मुर्गी गल्ली और विजयनगर के झोपड़ाधारकों का कहना है कि कई पीढ़ियों से हम लोग यहां रहते आ रहे हैं। ऐसे में बॉम्बे हाई कोर्ट के मना करने के बाद भी हम लोगों को मनपा द्वारा जबरन माहुल के म्हाडा कॉलोनी में भेजा जा रहा है। इनमें कुछ लोगों ने बताया की हमारे पास यहां रहने के सारे दस्तावेज हैं। इसके बाद भी मनपा के अधिकारी हम लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं।
जबकि मनपा की तरफ से कहा गया है कि रोड के विकास परिसर में आने वाले सभी झोपड़ों को ध्वस्त किया गया है। इसके अलावा इनमें पात्र और अपात्र सभी लोगों को अस्थाई तौर पर माहुल के म्हाडा कॉलोनी में भेजा जा रहा है। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पात्र लोगों को जल्द ही माहुल से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। वहीं अपात्र लोगों को पात्रता का प्रमाण लाने तक माहुल में ही रहना होगा।
994 total views, 2 views today