कोरीजारा व रूगड़ीटाॅड़ आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच स्वेटर वितरण

आनन्द मार्ग द्वारा गरीबों के बीच कम्बल का वितरण

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के बरईकला पंचायत के कोरीजारा तथा दुर्गापुर के रूगड़ीटाॅड़ रांगामाटी में 12 दिसंबर को स्कूली बच्चों के बीच दो- दो सेट स्वेटर का वितरण किया गया।

जानकारी के अनुसार बरईकला पंचायत के कोरीजारा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 319 में 25 बच्चों के बीच दो – दो सेट स्वेटर का वितरण सेविका नर्मदा देवी के हाथों किया गया। इसी क्रम में दुर्गापुर पंचायत के रूगड़ीटाॅड़ रांगामाटी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 326 में 24 बच्चों के बीच दो- दो सेट स्वेटर सेविका रूपा महतो के हाथों वितरण किया गया।

इस दौरान सेविका नर्मदा देवी व रूपा महतो ने कहा कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए सरकार द्वारा ससमय छोटे -छोटे बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण करके उन्हें राहत मिली है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि आप सभी अपने- अपने बच्चों को प्रतिदिन स्वेटर पहनाकर ही आंगनबाड़ी केंद्र भेजने का काम करें। वितरण के मौके पर कोरीजारा के सहायिका साबित्री देवी व रूगड़ीटाॅड़ रांगामाटी के सहायिका अनिता देवी के अलावाउपस्थित बच्चों के अभिभावकगण मौजूद थे।

आनन्द मार्ग द्वारा गरीबों के बीच कम्बल वितरण

एक अन्य जानकारी के अनुसार आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से कसमार प्रखंड के हद में अराजू तथा कुसमाटांड़ में जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया गया। साथ ही आए हुए सभी गणमान्य जनों को भोजन भी कराया गया। इस कार्यक्रम में दूर दराज से आए जरूरतमंदो ने कम्बल पाकर काफी खुश नजर आए। साथ ही भोजन का भी आनंद लिया। इस नेक कार्य में सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र कुमार नायक का काफी सहयोग रहा।

 49 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *