मेला के रेल ग्राम पीर पंजाल टनल में जुटी भारी भीड़, इस बार की प्रदर्शनी में बेहतर सजावट

बाबा हरिहरनाथ मंदिर का मॉडल भी बना आकर्षण का केंद्र

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला के रेल ग्राम में लगे पीर पंजाल टनल में 12 दिसंबर को मेला दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ आयी। इस टनल के भीतर रेलवे के लगभग सभी प्रमुख विभागों की प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया है।

भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चे – बच्चियों ने मुख्य द्वार पर ही कमान संभाल रखी हैं। इस टनल के भीतर रेलवे सुरक्षा बल की प्रदर्शनी में यात्रियों को सुरक्षित यात्रा-मंगल कामना का संदेश दिया जा रहा है। रेल मंडल चिकित्सालय की प्रदर्शनी में अपने नवजात शिशु को दुग्ध पान कराती माता का यह संदेश स्तन पान बच्चों का सर्वोत्तम आहार भी मेला दर्शकों को प्राप्त हो रहा है। विशेषकर महिलाएं इन चित्रों से ज्यादा लाभान्वित हो रही हैं।

टनल के भीतर अमृत स्टेशन मुजफ्फरपुर का भव्य मॉडल भी आकर्षण का केंद्र है। थ्री डी होलोग्राम पर भारतीय रेल का पोस्टर भी दर्शनीय है। मेला प्रदर्शनी में मैकेनाइज्ड कोच क्लीनिंग लाइनें डिस्ट्रीब्यूशन, पार्सल कार्यालय भी देखने योग्य है। इसके अतिरिक्त ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर परिचालन का मॉडल भी प्रदर्शित है।

यहां मेला दर्शकों को रेलवे लाइन क्रासिंग करते समय सावधानी बरतने की सलाह भी दी जा रही है कि यह जीवन अनमोल है, ऐसा न करें यह आपके लिए जानलेवा हो सकता है। रेल लाइन सदैव अधिकृत स्थान से ही पार करें। मेला में मिनी ट्रेनों का परिचालन कर भी दर्शकों का ज्ञानवर्धन किया जा रहा है।

राजभाषा विभाग की प्रदर्शनी में साहित्यकारों की रचनाओं को भी किया गया उद्धरित

मेला प्रदर्शनी के इस टनल में साहित्य से जुड़े व्यक्ति और विद्यार्थी भी लाभान्वित हो रहे हैं। राजभाषा विभाग की प्रदर्शनी में राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर, गोपाल सिंह नेपाली, आरसी प्रसाद सिंह, लोक गायक भिखारी ठाकुर आदि की रचनाओं को भी उद्धरित किया गया है, जिसे मेला दर्शक बड़े ही चाव से पढ़ और समझ रहे हैं।

इसी प्रदर्शनी में गज – ग्राह युद्ध का स्मृति चिह्न भी दर्शकों को भा रहा है। इस फोटो में भगवान श्रीहरि विष्णु के गरुड़ सवार फोटो के माध्यम से जनता को अंग्रेजी रुपी ग्राह से गजेन्द्र रुपी हिन्दी को बचाने के लिए जनता जनार्दन से गुहार लगायी गई है।

 293 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *