जहां लालू प्रसाद यादव उच्च विद्यालय भवन निर्माण होना है, वह खेल मैदान के लिए चयनित

सबलपुर में लालू विद्यालय के नए भवनों के निर्माण के लिए 59 लाख रूपए आवंटित

आरजेडी के राज्य सभा सांसद मनोज झा ने आवंटित किया राशि

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के नाम पर सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के सबलपुर दियारा में स्थित लालू प्रसाद यादव उच्च विद्यालय के नए भवन के निर्माण के लिए आरजेडी के राज्य सभा सांसद मनोज झा ने 59 लाख 90 हजार 899 रुपया अपने कोष से दिया है।

ध्यान देने योग्य बात है कि जिस जमीन पर यह विद्यालय भवन बनना है, उसे स्थानीय ग्रामीणों ने लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्रित्व काल में ही विद्यालय भवन निर्माण के लिए दान में दिया था। राज्य सभा सांसद झा के फंड से यहां विद्यालय के 10 कमरों का निर्माण होना है। इसके अतिरिक्त दो शौचालय, एक हैंड पंप की भी स्वीकृति मिली है।

सोनपुर प्रखंड के हद में सबलपुर दियारे के सबलपुर हस्ती टोला में श्रीराम जानकी मठ की जमीन पर 1980 में स्थापित इस प्रथम उच्च विद्यालय को अब तक भारी उपेक्षा का दंश झेलना पड़ा है। अब पर्याप्त कमरे हो जाने की आशा बढ़ी है, जिससे इस विद्यालय के शिक्षकों के मुरझाए चेहरे पर कुछ रौनक झलकने लगी है। यह उच्च विद्यालय लालू प्रसाद यादव के नाम पर है।सरकार द्वारा अनुदानित है।

कई वर्षों से भवन की कमी की वजह से इस विद्यालय को सरकार ने वर्षों से अनुदान की राशि रोक रखी है। शिक्षकों के समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार एवं सहायक शिक्षक मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि सांसद मनोज झा के द्वारा प्रदत्त राशि से भवन निर्माण हो जाने पर विद्यालय के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से मुक्ति मिल जायेगी और उच्च विद्यालय के उन्नयन का मार्ग भी प्रशस्त हो जायेगा।

आने वाले दिनों में स्नातक स्तरीय पढ़ाई के लिए भी प्रयास किए जाने की योजना है। अभी विद्यालय में प्रधानाध्यापक समेत सात शिक्षक एवं तीन अन्य कर्मी पदस्थापित हैं। सात वर्षों से अनुदान की राशि नहीं मिलने से शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं उनके परिवार के समक्ष भुखमरी की नौबत आ गई है। सरकार का बेहतर शिक्षा और बेहतर शिक्षक देने की कोशिश को यहां उनके ही बनाए नियमों से झटका लगा है।

अजब सोनपुर अंचल कार्यालय का हाल, गजब का खेल

एक ओर लालू प्रसाद यादव उच्च विद्यालय के नए कमरों के निर्माण की स्वीकृति और राशि आवंटित हुई, तो दूसरी ओर उक्त जमीन पर सोनपुर अंचल कार्यालय ने गजब का खेला कर दिया। जिस स्थल पर लालू प्रसाद यादव उच्च विद्यालय का भवन निर्माण होना है, उसे खेल मैदान के लिए अंचल कार्यालय ने चयनित कर लिया। विदित हो कि अंचल के सबलपुर दियारा में ग्रामीणों द्वारा विद्यालय भवन निर्माण के लिए दान में दी गई जमीन को बिना सही से तहकीकात किए उसे विभागीय जांचोपरांत सबलपुर दियारे के चार पंचायतों के खेल के मैदान निर्माण के लिए चयनित कर लिया गया।

जब इस रहस्य का पता चला तो लालू प्रसाद यादव उच्च विद्यालय के शिक्षकों में हड़कंप मच गया। विद्यालय के शिक्षकों से भी जमीन संबंधी पूछताछ नहीं की गई। इस जमीन का रकबा दो बीघा चौदह कट्ठा है। जब लालू प्रसाद रेल मंत्री थे तो ग्रामीणों ने विद्यालय भवन निर्माण की मांग की थी। वर्तमान विद्यालय परिसर में जमीन की कमी थी। बच्चों के खेलने के लिए भी पर्याप्त भूमि नहीं थी। इस पर लालू प्रसाद ने कहा था कि जमीन दान कीजिए तो उस पर विद्यालय भवन बनवा देंगे। कई रहिवासियों ने जमीन दान में दी। पर राशि का आवंटन नहीं होने से उक्त जमीनों पर उसके मूल मालिक खेती – बाड़ी कर रहे थे।

मुखिया ने दी अनापत्ति प्रमाण पत्र

जब चारों तरफ खलबली मची और स्थानीय मुखिया को लिखित जानकारी दी गई तो संज्ञान में आते ही ग्राम पंचायत राज सबलपुर पूर्वी की मुखिया कविता देवी ने अपने पत्रांक-280 दिनांक 2-12-24 के माध्यम से लालू प्रसाद उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक को लिख कर दिया कि पंचायत में स्थित लालू प्रसाद उच्च विद्यालय में भवन का निर्माण होने से मुझे कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने यथा शीघ्र विद्यालय भवन निर्माण हो इसकी कामना भी की है।

 277 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *