जारंगडीह परियोजना में खान सुरक्षा सप्ताह समारोह का आयोजन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना खुली खदान कार्यालय परिसर में 12 दिसंबर को 67वां खान सुरक्षा सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में खान सुरक्षा उप निदेशक सहित क्षेत्र के महाप्रबंधक, आईएसओ रांची के अधिकारी विभिन्न विभागाध्यक्ष, परियोजना पदाधिकारी, कोलियरी मैनेजर तथा विभिन्न श्रमिक संगठन के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह की शुरुआत सुरक्षा ध्वज फहराकर, कॉर्पोरेट गीत गाकर तथा आगत अतिथियों का स्वागत कर किया गया। यहां मृत श्रमिक की आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गयी।
इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि खान सुरक्षा निदेशालय के प्रेरणा से ही प्रतिवर्ष खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन सीसीएल सहित देश के तमाम खदानों में आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि जारंगडीह में कोयले की कमी नहीं है। बशर्ते समय पर हमें जमीन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण हम अपने लक्ष्य से काफी पीछे हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है।
हमें हर समय सजग रहकर उत्पादन करना है। कार्य स्थल पर यह जरूरी है कि हम सुरक्षित हैं कि नहीं। हमारा टूल्स सही है कि नहीं। मशीनरी ठीक से काम कर रहा है कि नहीं। इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, ताकि हम सुरक्षित रूप से लक्ष्य को प्राप्त कर सके।
उन्होंने कहा कि जारंगडीह कोलियरी द्वारा अब तक 3 लाख 98 हजार टन कोयला उत्पादन किया जा सका है, जो लक्ष्य 15 लाख टन से काफी पीछे है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कार्य के समापन तक जारंगडीह कोलियरी द्वारा चार लाख टन कोयला उत्पादन कर लेगा। खान सुरक्षा उप निदेशक (डीडीएमएस) कोडरमा रीजन तेजावत नरेश ने कहा कि जारंगडीह कोलियरी में पिछले 5 साल में दो फेटल दुर्घटना तथा तीन सीरियस इंज्यूरी हो चुका है। उन्होंने कहा कि हम काम करें, लेकिन सुरक्षा को दरकिनार कर नहीं।
परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि जारंगडीह परियोजना चालू वित्त वर्ष में शून्य दुर्घटना को लेकर चल रहा है। यह स्थिति बना रहा तो निश्चित ही हम शून्य दुर्घटना के साथ कोयला उत्पादन लक्ष्य तथा अधिभार हटाने के लक्ष्य को पा सकेंगे। उन्होंने इसमें क्षेत्रीय अधिकारियों, परियोजना के अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमिकों, ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों तथा आउटसोर्सिंग कंपनी के अलावा स्टेक होल्डर से सहयोग की बात कही।
मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी सेफ्टी राजकुमार वर्णवाल, विभागाध्यक्ष एलएंडआर अर्जुन कुमार प्रसाद, टीम कंवेनर सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के कारो कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी सुधीर कुमार सिन्हा, कारो के कोलियरी प्रबंधक चिंतामण मांझी, परियोजना अभियंता उत्खनन मदन प्रसाद, परियोजना अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक नानक दिवाकर सिंह, सर्वेक्षण अधिकारी पंकज कुमार झा, वर्कमैन इंस्पेक्टर सुनील कुमार, विनोद कुमार, निराकांत, सीसीएल मुख्यालय रांची से आईएसओ अधिकारी आरके चौधरी, जारंगडीह कोलियरी मैनेजर सुनील कुमार यादव, आदि।
परियोजना अभियंता उत्खनन विशाल शर्मा, परियोजना अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक सुमन कुमार, प्रबंधक उत्खनन लोकेश लोहार, सेफ्टी अधिकारी संतोष कुमार, नोडल ऑफिसर आउटसोर्सिंग नीरज कुमार, कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान, आरपी यादव, राहुल कुमार, आर के रंजू, राजेश कुमार, शंकर शर्मा, यूनियन प्रतिनिधि लखन लाल महतो, वरुण कुमार सिंह, अरविंद ओझा, निजाम अंसारी, बाल गोविंद मंडल, राजकुमार मंडल, अजय शाह, अंजनी कुमार सिंह, खगेश्वर रजक, अजय रविदास आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद स्कूल जारंगडीह के छात्रों द्वारा अतिथियों को तिलक लगाकर, स्वागत गीत तथा नृत्य कार्यक्रम के अलावा गायक कुंवर यादव, शशि भूषण द्वारा सुरक्षा गीत तथा बेहतरीन स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जिसमें नाल पर किशन पटवा संगत कर रहे थे। संचालन संतोष मंडल तथा धन्यवाद ज्ञापन सुभाष चंद्र पासवान ने किया।
81 total views, 2 views today