एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के कारो खुली खदान परियोजना में 11 दिसंबर को 67वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह पूर्वक मनाया गया।
जानकारी के अनुसार समारोह में कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी परियोजना की टीम ने खदान का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण दल में टीम कन्वेनर कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी डी के सिंहा, डीडीएमएस इलेक्ट्रिकल रूपेश मेहता, आइएसओ अधिकारी रोहित कुमार चौधरी, मृत्युंजय कुमार, ए के दिवाकर, रत्नेश कुमार शामिल थे।
समारोह की शुरुआत कोल इंडिया का झंडा फहराकर, कॉर्पोरेट गीत गाकर, दीप जलाकर और सुरक्षा की शपथ लेकर किया गया। खान प्रबंधक चिंतामण मांझी ने कारो परियोजना की संक्षिप्त जानकारी दी। निरीक्षण दल के पदाधिकारियों ने खान सुरक्षा को लेकर कई तरह की जानकारी दी।
इसके बाद माइंस रेस्क्यू स्टेशन कारो के कर्मियों ने सुरक्षा आधारित नाटक प्रस्तुत किया। वहीं परियोजना के दर्जनों संगठित व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया।
सुरक्षा नियमों का हर हाल में पालन करे-डीडीएमएस इलेक्ट्रिकल
वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह में डीडीएमएस रूपेश मेहता ने कहा कि पिछले कई वर्षों से कारो परियोजना में किसी तरह की दुर्घटना नहीं होना, यह दर्शाता है कि यहां सुरक्षा नियमों का पूर्णतया पालन किया जाता है। कहा कि सुरक्षा नियमों के एसओपी को हर हाल में पालन किया जाना जरूरी है। संचालन सेल ऑफिसर शंकर झा ने किया।
समारोह में कारो के परियोजना पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंहा, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, पीई ईएंडएम नानक दिवाकर सिंह, सेफ्टी आफिसर संजय कुमार सहित इनमोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, यूनियन प्रतिनिधि निरंजन सिंह, अरूणजय सिंह, आलोक कुमार अकेला, अजीत रंजन, मनोज चौघरी, ओम प्रकाश चौहान समेत दर्जनों की संख्या में कामगार उपस्थित थे।
68 total views, 68 views today