ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। जनता दरबार कार्यक्रम के तहत 11 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में अतिथि भवन तेनुघाट में कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन का शुभारंभ अधिकारियो द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।
इस अवसर पर बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ द्वारा जिला अपर समाहर्ता बोकारो मुमताज अंसारी को बुके और शॉल देकर सम्मानित किया गया। जनता दरबार में अबुवा आवास योजना, मईया सम्मान योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित कई स्टॉल लगाए गए थे, जहां संबंधित अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने में लगे थे। वहीं मेडिकल कैंप भी तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ शंभू कुमार की अगुआई में लगाया गया था।
इस संबंध में अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं एवं कल्याणकारी योजनाओं से व्यक्तिगत एवं सामूहिक लाभ से वंचित जनों को सुगमता से योजनाओं का लाभ पंचायत एवं ग्राम स्तर पर दिलाने के लिए सार्थक रूप से प्रयास किया गया है।
इस अवसर पर गोमिया प्रखंड के ग्राम केरी के रहिवासी राजेश कुमार, पलिहारी गुरूडीह रहिवासी बाबूलाल नायक, गोसे रहिवासी लालचंद बेसरा एवं हरदियामो के रामजी मांझी के आश्रित को प्राकृतिक आपदा के तहत 4/4 लाख रुपए की राशि दी गई।
वहीं मनरेगा स्वीकृति के तहत पत्र/जाब कार्ड के लाभुको में मुख्यमंत्री मईया समान योजना में शीला देवी, रोपनी देवी, गीता देवी, सर्वजन पेंशन योजना में लीला देवी, कलावती देवी, सुशीला देवी, जॉब कार्ड में रूपा देवी, सबिता देवी, निशा देवी, धर्मनाथ राम, मुर्गी शेड में हुसैन अकबर, अफसाना परवीन, सुअर शेड में गोपाल रविदास तथा गाय शेड में ग़ुलफ़सा खातून को चेक दिया गया।
जेएसएलपीएस पलाश विभाग की ओर से जनता दरबार में सामुदायिक निवेश राशि गोमिया के सुशीला देवी एवं लीलावती देवी को 4.57 करोड़, चक्रीय निधि में चंद्रपुरा के बॉबी कुमारी एवं रहिमा खातून को 28.50 लाख, सामुदायिक उद्यमिता निधि में कसमार की ललिता देवी एवं नावाडीह की रीना देवी को 35 लाख तथा बैंक लीकेज में पेटरवार की रेखा देवी एवं तेनुघाट की तबस्सुम आरा के बीच 24 लाख रुपए, इस तरह कुल पांच करोड़ उनहत्तर लाख पचास हजार रुपए की राशि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अवर निबंधक तेनुघाट तूलिका रानी, अंचल अधिकारी अशोक राम, प्रवीण कुमार सहित अनुमंडल के सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।
39 total views, 2 views today