ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में 10 दिसंबर को वार्ता किया गया। जिला के हद में बोकारो थर्मल पावर प्लांट एवं चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट में कोयला एवं छाई का परिवहन बेरमो फुसरो जैनामोड़ आदि क्षेत्र से होकर परिचालन से समस्या हेतु सामूहिक रूप से विस्तृत वार्तालाप किया गया।
जानकारी के अनुसार एसडीओ से वार्ता के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उक्त कार्य में शामिल ट्रांसपोर्ट कंपनी को यह निर्देश दिया गया कि ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा नियमित सड़कों पर पानी का छिड़काव करेंगे। साथ हीं कोयला एवं छाई के परिवहन के दौरान ट्रांसपोर्टर अपने वाहनों के दल को तिरपाल से ढक कर चलाएंगे। यह दोनों कार्य करना अनिवार्य होगा। इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट कंपनी के दर्जनों प्रतिनिधि मौजूद थे।
82 total views, 3 views today