एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में ढोरी स्टॉफ क्वाटर स्थित विधायक आवास में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (अनुप सिंह) को क्षेत्र के रहिवासियो ने 10 दिसंबर को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
मौके पर विधायक सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। कहा कि विधानसभा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए कार्य शुरु कर दिए गए हैं। सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ बेरोजगार युवाओं को उपलब्ध करवाया जाएगा।
महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा, ताकि महिलाएं अपने गृह क्षेत्र में ही स्वरोजगार से जुड़ सके। इस दौरान समाजसेवी सह व्यवसायी मनोज कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह सहित दर्जनो गणमान्य उपस्थित थे।
102 total views, 1 views today