एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के उप विकास आयुक्त ने 10 दिसंबर को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग अंतर्गत बाल संरक्षण इकाई में संविदा के आधार पर चयनित पांच अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा।
उप विकास आयुक्त ने आंकड़ा विश्लेषक, सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीसीपीयू), सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर (जेजेबी), आउटरेज वर्कर (डीसीपीयू) आदि पद पर पांच अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देते हुए उनसे बेहतर काम की अपील की, ताकि बोकारो जिला अग्रणी जिलों में समकक्ष पहुंच सके। उन्होंने इस अवसर पर सभी युवक एवं युवतियों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया उनमें आंकड़ा विश्लेषक के पदनाम पर वरुण कुमार, पिता विदेशी रजवार, पता सेक्टर 8 बोकारो स्टील सिटी रहिवासी है। सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर अनिल रवानी, पिता धनेश्वर रवानी, सेक्टर 9 डी, बोकारो स्टील सिटी रहिवासी हैं। सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर बेला कुमारी, पति रामेश्वर महतो, पता स्वांग गोमिया रहिवासी हैं।
आउटरीच वर्कर कालीचरण महतो, पिता वरुण महतो, पता चंदनक्यारी तथा आउट रिच वर्कर पदनाम के रूप में चंदन कुमार दास, पिता गौरी नाथ दास, पता चास बोकारो रहिवासी है। इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, बाल संरक्षण पदाधिकारी अनीता झा सहित अन्य उपस्थित थे।
78 total views, 1 views today