ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। देश की राजधानी नई दिल्ली के खेलगांव में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली डीएवी तेनुघाट की टीम का शानदार प्रदर्शन रहा। जिसके लिए विद्यालय की प्राचार्या स्तुति सिन्हा द्वारा 9 दिसंबर को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति रही।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए पुष्प गुच्छ समर्पित किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एसडीजेएम अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को फूलों का हार एवं पदक प्रदान किया।
मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे नशाखोरी से बचे, डोमेस्टिक वायलेंस (घरेलु हिंसा) होने पर पीएलवी से संपर्क कर शिकायत करें, माता-पिता व गुरुजनों का सम्मान करने, मोबाइल फोन का कम से कम उपयोग करने, आसान तरीकों से पैसे कमाने की प्रवृत्ति से बचने, कठिन प्रयत्न से सफलता प्राप्त करने की बात कही तथा अत्यंत कम संसाधनों के बावजूद छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों के माता-पिता अभिभावक, खेल शिक्षक सूरज कुमार, हलधर महतो, लक्ष्मी गुप्ता एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्या ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए डीएवी तेनुघाट के कुल 28 प्रतिभागियों की टीम को कुल 13 पदक प्राप्त हुए।
जिसमें बाॅक्सिंग में पहली बार शामिल अभिषेक कुमार ने रजत पदक, पुष्पांजलि कुमारी ने कांस्य पदक, ताइक्वांडो में पहली बार शामिल काश्वी अग्रवाल ने कांस्य पदक, कराटे में पहली बार शामिल भावना भारती ने रजत पदक एवं पहली बार ही स्वीमिंग टीम में दिलीप यादव कांस्य पदक, बबलू यादव, सुजीत कुमार नायक, सुमित यादव, सुजल यादव एवं विवेक कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किए। कबड्डी टीम में साकिब अंसारी, कुनाल यादव एवं समीर हैम्ब्रम को रजत पदक प्राप्त हुआ।
94 total views, 1 views today