एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के समाजसेवी सह प्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉ शंकुतला कुमार 9 दिसंबर को धूमधाम से जन्मदिवस मनाया गया।
इस अवसर पर उनके प्रशंसकों तथा जाननेवालो ने फेसबुक, व्हाट्सएप पोस्ट के माध्यम से सैकड़ो की तादाद में एकत्रित होकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और लंबी उम्र की कामना की।
डॉ शकुंतला कुमार के जन्मदिन पर उनके फुसरो स्थित आवास पर बेरमो क्षेत्र की हस्तियों ने सम्मिलित होकर केक काटकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान उन्हें फूलो का गुलदस्ते भेंट कर बधाई दी गयी। साथ हीं उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की गयी। अंत में डॉ कुमार ने सभी दोस्तों तथा शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरीके से जन्मदिन के अवसर पर आपका असीम प्यार मिला उसके लिए हमेशा ऋणी रहूंगी।
इस अवसर पर भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह, समाजसेवी भोला दिगार, बेरमो चेंबर अघ्यक्ष आर उनेश व कार्यकारी अध्यक्ष पिंटू सिंह उर्फ रवि सिंह, भाजपा नगर महामंत्री टुनटुन तिवारी सहित आभाष कुमार, संदीप कुमार, सलीम जावेद उर्फ मोती, मुन्ना चंद्र के अलावे कई गणमान्य उपस्थित हुए।
60 total views, 1 views today