एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना में 67वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह में सीसीएल के रजरप्पा परियोजना की टीम ने अमलो खदान का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉर्पोरेट गीत गाकर, दीप जलाकर और सुरक्षा की शपथ लेकर किया गया। यहां परियोजना पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने अमलो परियोजना की संक्षिप्त जानकारी दी। निरीक्षण दल के पदाधिकारियों ने खान सुरक्षा को लेकर कई तरह की जानकारी दी। इसके बाद माइंस रेस्क्यू स्टेशन अमलो के कर्मियों ने वायु प्रदूषण पर आधारित सुरक्षा नाटक प्रस्तुत किया। वहीं परियोजना के दर्जनों संगठित व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया।
सुरक्षा नियमों का हर हाल में पालन करे-मनोज
अमलो में आयोजित वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह में महाप्रबंधक उत्पादन मनोज कुमार पाठक ने कहा कि यहां सुरक्षा नियमों का पूर्णतया पालन किया जाता है। कहा कि एएडीओसीएम की यह कोयला खदान पूरी तरह से अपग्रेड मोड पर चल रही है। सीसीएल मुख्यालय रांची के आईएसओ अधिकारी वी पी सिंह, ढोरी के एरिया सेफ्टी आफिसर मनोज कुमार तथा कन्वेनर रजरप्पा पीओ आर के सिंह ने कहा कि सुरक्षा नियमों के एसओपी को हर हाल में पालन किया जाना जरूरी है।
इस अवसर पर कलाकार जयप्रकाश चौहान की टीम द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। संचालन अशोक कुमार सरकर और धन्यवाद ज्ञापन मैनेजर मुनिनाथ सिंह ने किया। समारोह में खान निरीक्षण दल में मैनेजर चन्द्रशेखर आजाद, पीई नितिश बराल व कमलेश प्रसाद, सर्वेयर विजय कुमार, वर्कमैन इंस्पेक्टर राकेश रोशन व संजीत कुमार के अलावे ढ़ोरी क्षेत्र के एसओ सिविल मनोज कुमार साह, एफएम संजय सिंह, पीई एक्स एस सी सिंहा, पीई ईएंडएम मोहम्मद अकबर आलम, सेफ्टी आफिसर अतुल कुमार सहित यूनियन के सदस्यो मे गणेश मल्लाह, धीरज पांडेय, जयराम सिंह, जयनाथ मेहता, आनंद विश्वकर्मा, किशुन नायक, सिनियर ओवरमैन अमरेंद्र कुमार, जितेंद्र चम्पिया समेत सैकड़ो की संख्या में कामगार उपस्थित थे।
52 total views, 1 views today